छत्तीसगढ़

09-Apr-2019 12:03:51 pm
Posted Date

राजधानी में एक और चिटफंड कंपनी ने लोगों को लगाया करोड़ों का चूना

0-कंपनी के 3 डायरेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज
0-ग्राहकों को 2 प्रतिशत तक प्रतिदिन लाभ देने का प्रलोभन देकर निवेश कराते थे  

रायपुर,09 अप्रैल । राजधानी रायपुर के न्यू राजेन्द्रनगर में एक और चिटफंड कंपनी द्वारा लोगों को करोड़ों का चूना लगाने का मामला प्रकाश में आया है। कंपनी अपने ग्राहकों को यह कहकर झांसे में लेते थे कि उनके द्वारा किए गए निवेश में प्रतिदिन 2 प्रतिशत तक लाभ मिलेगा। घटना की रिपोर्ट राजेन्द्रनगर थाना में दर्ज कराई गई है।
मिली जानकारी के अनुसार देवेन्द्र नगर पंडरी का रहने वाला सुरेंद्र प्रितवानी पिता भगवान दास ने सोमवार 8 अप्रैल को रिपार्ट दर्ज कराई कि घटना 06.09.18 से 08.04.19 के मध्य अशोका मिलेनियम स्वेर मार्ट शाप न्यू राजेंद्रनगर में आरोपी राजेश मिश्रा, दिनदयाल सोनी, प्रफुल्ल कुमार चौधरी जो अशोका मिलेनियम स्वेर मार्ट शाप में डायरेक्टर के पद पर है के द्वारा उसे एवं अन्य ग्राहको को उनके निवेश की राशि में प्रतिदिन शून्य से 2 प्रतिशत प्रति दिन लाभ देने का प्रलोभन देकर करीब 2 से 3 करोड़ रूपये लेकर धोखाधड़ी की है। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 420,409,120,34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। मामले की जांच जारी है।

Share On WhatsApp