आज के मुख्य समाचार

09-Apr-2019 11:54:50 am
Posted Date

प्रियंका के रोड शो में कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ता आपस में भिड़े

बिजनौर ,09 अपै्रल । कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आज चुनावी प्रचार के अंतिम दिन पश्चिमी यूपी में पूरी तरह से ताकत झोंक रही हैं। सहारनपुर के बाद वह बिजनौर में रोड शो करने पहुंचीं। रोड शो के दौरान कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। इस दौरान भाजपाइयों ने जमकर मोदी-मोदी के नारे लगाए। प्रियंका कांग्रेस उम्मीदवार नसीमुद्दीन सिद्दीकी के समर्थन में रोड शो कर रही थीं।
दरअसल, बिजनौर में जब प्रियंका गांधी रोड शो कर रही थीं तब वहां पर कुछ बीजेपी के कार्यकर्ता आ गए, तभी प्रियंका ने उनकी ओर इशारा किया और मुस्कुराते हुए उन पर फूल-कांग्रेस का झंडा फेंक दिया। जिसके बाद वहां मौजूद बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए, कांग्रेस कार्यकर्ता चौकीदार चोर है के नारे लगा रहे थे, तो वहीं बीजेपी वालों ने मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए। वहां बीजेपी कार्यकर्ता प्रियंका के काफिले के सामने ही खड़े हो गए, जिनपर प्रियंका ने फूल-मालाएं फेंकी। गौरतलब है कि बिजनौर में पहले चरण में 11 अप्रैल को ही मतदान होना है, यहां कांग्रेस के नसीमुद्दीन सिद्दीकी, बीजेपी के कुंवर भारतेंद्र सिंह और बसपा के मलूक नागर के बीच मुकाबला है। पुलिस फोर्स की मदद से प्रियंका का रोड शो शांति से संपन्न हुआ। इस दौरान समर्थकों की भारी भीड़ उनके काफिले में उनके साथ चलती नजर आई।  

प्रियंका के रोड शो में कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ता आपस में भिड़े के लिए इमेज परिणाम

Share On WhatsApp