छत्तीसगढ़

08-Apr-2019 12:09:02 pm
Posted Date

आईएफएस दिनेश पटेल को मिला होम कैडर, 2018 बैच से छत्तीसगढ़ को मिलेंगे चार नये आईएफएस अफसर

रायगढ़ के दिनेश छत्तीसगढ़ से इकलौते हुए थे सेलेक्ट
रायपुर। 2018 बैच के ढ्ढस्नस् दिनेश कुमार पटेल को होम कैडर मिला है। आल इंडिया रैकिंग में 84वां स्थान हासिल करने वाले दिनेश छत्तीसगढ़ के इकलौते आईएफएस थे। शुक्रवार को इनवारमेंट एंड फोरेस्ट मिनिस्ट्री ने कैडर अलोकेशन किया  था। वहीं 2018 बैच से छत्तीसगढ़ को तीन नये ढ्ढस्नस् मिलेंगे। जिन नवनियुक्त ढ्ढस्नस् को छत्तीसगढ़ कैडर मिला है, उनमें रायगढ़ के दिनेश कुमार पटेल के अलावेज् 31वीं रैंक हासिल करने वाले आलोक कुमार वाजपेयी हैं। आलोक उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, उन्हें भी छत्तीसगढ़ कैडर मिला है, वहीं 35वीं रैंक हासिल करने वाले तेजस एस को छत्तीसगढ़ मिला है। तेजस तमिलनाडू के रहने हैं। वहीं 67वीं आल इंडिया रैंक शशि कुमार को भी सीजी कैडर मिला है, वो झारखंड के रहने वाले हैं। दिनेश रायगढ़ जिले के सारंगढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम नावाडीह नवरंगपुर के रहने वाले हैं7 दिनेश के पिता एक साधारण किसान हैं। बेहद ही साधारण परिवार से वास्ता रखने वाले दिनेश की कामयाबी की मिसाल है। 

 

Share On WhatsApp