छत्तीसगढ़

08-Apr-2019 12:08:21 pm
Posted Date

आयकर में बीएसपी प्रत्याशी सबसे धनवान, संपत्ति में लालजीत आगे

   रायगढ़। लोकसभा चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों में से आयकर के हिसाब से देखें तो बीएसपी प्रत्याशी इन्नोसेंट कूजूर सबसे धनवान उम्मीदवार हैं। जबकि स्थायी एवं पैतृक संपत्ति के मामले में कांग्रेस प्रत्याशी लालजीत सिंह राठिया आगे हैं। रायगढ़ में चुनाव लड़ रहे भावी 14 सांसदों में से 5 उम्मीदवार की आयकर रिटर्न जमा करते हैं।
    निर्वाचन आयोग ने प्रत्याशियों से उनकी आय-व्यय का ब्यौरा मांगना जब से शुरू किया है, तब से नेताओं को अपना काला धन छिपाना मुश्किल हो गया है। चुनाव से पहले शपथ पत्र के साथ उम्मीदवारों को पहले आयोग में इसकी जानकारी देनी होती है। अब इस रिकार्ड पर नजर डाले तो रायगढ़ लोकसभा चुनाव में इस बार जिन 14 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। उसमें भावी सांसदों की कमाई पर नजर डाले तो बहुजन समाज पार्टी के इन्नोसेंट कूजूर सबसे धनवान हैं। कूजूर ने अपनी सालाना कमाई करीब 11 लाख बताई है। पिछले आयकर विवरण के अनुसार कूजूर ने अपनी कुल कमाई 10 लाख 80 हजार बताई है। जबकि उनकी कुल संपत्ति 41 लाख रूपए की है। बीजेपी की गोमती साय ने आयकर रिटर्न में अपनी कमाई 3 लाख 11 हजार बताई है। जशपुर जिपं अध्यक्ष गोमती साय के पास किसी तरह की जमीन जायदाद नहीं है लेकिन नकद, बैंक एवं सोने चांदी के आभूषण मिलाकर उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 3 लाख 41 हजार बताई है। कांग्रेस के लालजीत व धरमजयगढ़ के वर्तमान विधायक ने 2 लाख 98 हजार का आयकर विवरण जमा किया है। हालाकि स्थायी संपत्ति एवं जमीन जायदाद के मामले में लालजीत सभी प्रत्याशियों से आगे हैं। धरमजयगढ़ के अलग अलग गांवों में खेतिहर जमीन व अन्य मिलाकर प्रत्याशी के नाम से 54 लाख की प्रापर्टी है। आयकर विभाग को अपनी कमाई बता कर रिटर्न दाखिल करने वाले उम्मीदवारों में कृपाशंकर भगत व ज्योति भगत भी शामिल हैं।

 

Share On WhatsApp