आज के मुख्य समाचार

22-Aug-2018 11:16:59 pm
Posted Date

केरल बाढ़: भयंकर वर्षा के समय बचाव अभियान में हिस्सा लेने वाले सशस्त्रबल के जवानों लिए सरकार 26 अगस्त को करेगी स्वागत समारोह

तिरुवनंतपुरम: भयंकर वर्षा के समय बचाव अभियान में हिस्सा लेने वाले सशस्त्रबल के जवानों के प्रति आभार प्रकट करने के तहत मुख्यमंत्री पिनारयी विजयन ने कहा कि राज्य सरकार रविवार को समुचित विदाई समारोह का आयोजन करेगी. विजयन ने बचाव एवं राहत उपायों की समीक्षा से जुड़ी एक बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘सशस्त्रबलों के जवानों, जिन्होंने बचाव अभियान में हिस्सा लिया, के लिए 26 अगस्त को यहां एक विदाई कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।’’ उन्होंने कहा कि आज मुश्किल में फंसे किसी व्यक्ति को बाहर नहीं निकाला गया, इससे पता चलता है कि बचाव अभियान का अब अंत हो गया है.सोलह हजार से अधिक लोगों को बचा चुकी नौसेना ने 14 दिनों का अपना अभियान आज समाप्त किया क्योंकि कहीं से भी अब बचाव का कोई अनुरोध नहीं मिला है. प्रभावित क्षेत्रों में अब पानी घटने लगा है. पहले सरकार ने सद्भावना के तौर पर उन मछुआरों को धन्यवाद दिया था जिन्होंने बचाव अभियानों में हिस्सा लिया था.विजयन ने कहा कि 3,314 शिविरों में करीब 12.10 लाख लोग हैं. आपदा प्रबंधन राज्य नियंत्रण कक्ष के अनुसार आठ अगस्त से भयंकर वर्षा और बाढ़ की चपेट में आये राज्य में 231 लोगों की जान जा चुकी है और 32 लोग लापता हैं.

Share On WhatsApp