छत्तीसगढ़

08-Apr-2019 11:30:02 am
Posted Date

मैनपाट तिब्बती संस्कृति और स्थानीय संस्कृति का अनुपम संगम : राज्यपाल

0 राज्यपाल श्रीमती पटेल ने मैनपाट में विभिन्न पर्यटन स्थल का किया अवलोकन
0 बुद्ध मंदिर में भगवान बुद्ध की पूजा अर्चना

रायपुर, 08 अप्रैल । राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने कहा कि मैनपाट में बसे तिब्बतियों ने गौतम बुद्ध के संदेशों को आत्मसात करते हुए यहां के स्थानीय लोगों के साथ मिल-जुलकर जीवन-यापन कर रहे हैं और तिब्बती संस्कृति के साथ ही साथ स्थानीय सांस्कृतिक को महत्व देकर मैनपाट में संस्कृतियों का अनुपम संगम स्थापित किया है। राज्यपाल श्रीमती पटेल ने आज सरगुजा जिले के मैनपाट में स्थित प्रथम बुद्ध मंदिर में आयोजित तिब्बती संास्कृतिक कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि भगवान गौतम बुद्ध का संदेश पूरे विश्व को एक परिवार के रूप में एकाकार करने का रहा है। उनका संदेश वसुधैव कुटुम्बकम के लिए प्रेरित करता है। 
इसके पूर्व तिब्बती समुदाय द्वारा राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल का तिब्बती परंपरा के अनुसार स्वागत किया गया। श्रीमती पटेल ने प्रथम बुद्ध मंदिर में भगवान बुद्ध की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की समृद्ध एवं खुशहाली के लिए कामना की। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।      
राज्यपाल श्रीमती पटेल ने मैनपाट स्थित पर्यटन स्थल टाईगर प्वांईंट तथा जलजली, पहुंचकर वहां के प्राकृतिक सौंदर्य का अवलोकन किया। उन्होंने मैनपाट के प्राकृतिक सौंदर्य की सराहना करते हुए इसे छत्तीसगढ़ का शिमला कहा। उन्होंने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्राकृतिक संसाधनों को सहेजते हुए पर्यटन स्थलों में आवश्यक सुविधाएं विकसित करने का सुझाव दिया। उन्होंने तिब्बती समुदाय द्वारा संचालित वृद्धाश्रम का भी अवलोकन किया और वहां निवासरत बुजुर्गों से मुलाकात की तथा हाल-चाल जाना।
मैनपाट प्रवास के दौरान राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने मैनपाट में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का अवलोकन किया तथा वहां विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ दी जा रही अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए लक्ष्य निर्धारित करें और इसके लिए एक कार्ययोजना बनाएं। श्रीमती पटेल ने बच्चों से शिक्षा सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा भी की।
राज्यपाल श्रीमती पटेल ने सरगुजा जिले के गोदना एवं भित्तिचित्र शिल्पकारों द्वारा निर्मित कलाकृति एवं  कोसा एवं सूती कपड़े में हस्त निर्मित की गई गोदना पेंटिंग का अवलोकन किया। इस अवसर पर वनमण्डलाधिकारी श्रीमती प्रियंका पाण्डेय, अपर कलेक्टर कुलदीप शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल, अनुविभागीय राजस्व अधिकारी अतुल शेट्टे अन्य अधिकारी उपस्थित थे।  

Share On WhatsApp