छत्तीसगढ़

07-Apr-2019 1:14:44 pm
Posted Date

4 मामले में करीब 20 लाख से रूपये अधिक जब्त

साढ़े 5 हजार वाहनों पर 13 लाख रुपए जुर्माना
महासमुंद ।  जिले में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने जिले में जनवरी माह से मोटर व्हीकल एक्ट के विभिन्न प्रावधानों के तहत 5501 वाहनों पर कार्रवाई कर लगभग 13 लाख रुपए जुर्माना वसूला गया है। चुनाव के कारण हूटर लगे, गलत नंबर प्लेट, पदनाम पट्टिका व काले शीशे लगे वाहनों पर विशेष कार्रवाई की जा रही हैं। अवैध रूप से कैश व शराब तथा बिना अनुमति के प्रचार सामग्री सहित अन्य चुनाव प्रभावित कर सकने वाली चीजों की चेकिंग जिला निर्वाचन द्वारा लगाई गई एसएसटी टीम में शामिल पुलिस अधिकारियों द्वारा की जा रही है। 
विदित हो कि जिले में कुल 4 प्रकरणों में लगभग 20 लाख से अधिक रुपए पर्याप्त कारण न बताने के कारण जब्त किए गए हैं। चुनाव की तैयारियों के दौरान माह फरवरी में खल्लारी पुलिस ने एक कार से लगभग 11 करोड़ रुपए कैश पकड़ा था, जो प्रदेश की सबसे बड़ी कार्रवाई में से है। उल्लेखनीय है कि वाहन चेकिंग से नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले पर लगातार कार्रवाई रही है। जनवरी माह से अब तक एनडीपीएस एक्ट के तहत कुल 22 प्रकरणों में 50 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर करीब 8 क्विंटल गांजा और कुल 18 वाहन जब्त किया गया है, जिसमें 11 चारपहिया हंै। मतदान दिवस के कुछ दिन पूर्व से 10 अन्तराज्यीय नाका पाइंट व 4 अंतर जिला चेकिंग पाइंट और लगाए जाएंगे, ताकि बाहर से चुनाव प्रभावित करने आने वाले लोगों पर नजर रखी जा सके। 
चोरी के लोहे का सामान परिवहन करते गिरफ्तार-बागबाहरा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान मालवाहक क्रमांक सीजी 04 एलडी 8033 में चोरी का 38 क्विंटल लोड कार, ट्रैक्टर, हार्वेस्टर, मोटर साइकिल एवं साइकिल के कटे हुए पाट्र्स जब्त की। 

आरोपी चालक तिलवारी थाना मंझौली जिला सीधी मध्यप्रदेश हाल देवपुरी रायपुर निवासी कृष्णकुमार साहू (23) पुत्र लालमन साहू को कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।

Share On WhatsApp