छत्तीसगढ़

07-Apr-2019 1:14:27 pm
Posted Date

27 क्विंटल अवैध कोयला एवं बिना रॉयलटी पर्ची ईट का परिवहन करते हुऐ 2 टे्रकटर किये गये जप्त

 सूरजपुर ।  कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देषन में भैयाथान अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती ज्योति सिंह के द्वारा बस्करपारा के निकट जंगलों में विभिन्न स्थानों पर 27 क्विंटल अवैध कोयला जप्त किया गया है।लगातार षिकायत मिल रही थी कि कोयला तसकरों द्वारा कुछ पैसे के लाचल में अपनी जान जोखिम में डालकर आधी रात को गहरी सुरंग में उतकर कोयला निकाला जाता है एवं रातो रात कोयला लाकर इन्हें जगल में या किसी के घर में गुप्त रूप से रखा जाता है। फिर भोर में तडक़े इनकों ईट भ_ा संचालनकर्ताओं को औने-पौने भाव में बेचा जाता है। इस तरह से अवैध रूप से कोयले की तसकरी किये जाने से राजस्व की क्षति होती है। जप्त कोयले को थाना झिलमिली के सुपुर्द किया गया है। इसके अलावा एसडीएम ज्योति ंिसह एवं खनिज इंस्पेक्टर टंडन के द्वारा बसकरपारा के निकट संचालित ईट भ_ा से 2 टेऊकटर अवैध रूप से ईट का परिवहन करते हुए पकड़ा। दोनो ट्रैक्टर कुधरी ग्राम (ओडग़ी) के ताराचन्द्र के है। बिना रॉयलटी पर्ची के इनके द्वारा ईट ढो़ कर परिवहन किया जा रहा था। जो कि पूर्णत: प्रतिबंधित है। जिसको जप्त कर थाना झिलमिली की अभिरक्षा में दिया गया है। एसडीएम ज्योति सिंह ने बताया गया कि हमारा उद्देष्य किसी 1-2 को टॉरगेट कर परेषान करना नही है बल्कि हमार उद्देष्य इनके माध्यम से लोगों में खनिज के परिवहन के प्रति जन-जागरूकता फैलाना है कि इनको रॉयलटी पर्ची के साथ ईट का परिवहन करना चाहिए इस तरह से अवैध ईट और कोयले पर प्रषासन की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

Share On WhatsApp