छत्तीसगढ़

07-Apr-2019 1:13:19 pm
Posted Date

नक्सलियों ने किया तीन आईडी ब्लास्ट, चपेट में आया आईटीबीपी का जवान, घायल

राजनांदगांव । जिले के अतिसंवेदनशील नक्सल प्रभावित इलाकों में से एक मानपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सभा से ठीक घंटे पहले नक्सलियों ने रविवार को आईईडी ब्लास्ट कर दिया। एक के बाद एक तीन आईईडी ब्लास्ट में आईटीबीपी का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है। वहीं कई और जवानों के भी घायल होने सूचना मिल रही है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज मुख्यमंत्री मानपुर में एक बड़ी रैली के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके पहले ही नक्सलियों ने तीन धमाके किया। ईधर मुख्यमंत्री की सभा से तीन किमी. दूर सुरक्षा में तैनात जवान रविवार सुबह सर्चिंग पर निकले थे। रोड ओपनिंग पार्टी के साथ सडक़ों पर सुरक्षा सुनिश्चित करने जवान सर्च कर रहे थे इसी बीच एक के बाद एक तीन आईईडी ब्लास्ट नक्सलियों ने कर दिया। ब्लास्ट के बाद जिला पुलिस बल के साथ आईटीबीपी के जवान जंगल में घुसकर सर्चिंग अभियान चला रहे हैं।
नक्सलियों ने मानपुर से सटे गांवों में बीती रात बड़ी संख्या में दलबल के साथ पहुंचकर चुनाव बहिष्कार का बैनर पोस्टर चिपकाया है। इसके साथ ग्रामीणों को लोकसभा चुनाव से दूर रहने की हिदायत दी है। ऐसे में जवान बैनर पोस्टर जब्त करते हुए सर्चिंग कर रहे थे। इसी बीच तीन धमाकों से पूरा गांव दहल गया। घटना स्थल से जवानों ने आइइडी ब्लास्ट में उपयुक्त तार और अन्य सामान बारामद किया है। वहीं घायल जवान को जिला मुख्यालय भेजने की तैयारी की जा रही है।

 

Share On WhatsApp