आज के मुख्य समाचार

07-Apr-2019 1:07:46 pm
Posted Date

बैंक फर्जीवाड़ा मामले में भूषण स्टील के ठिकानों पर सीबीआई ने की छापेमारी

नई दिल्ली ,07 अपै्रल । केंद्रीय जांच ब्यूरो ने 2,348 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी के मामले में शनिवार को कई शहरों में भूषण स्टील ऐंड पावर के ठिकानों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने बताया कि कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद यह कार्रवाई की गई है।
उन्होंने बताया कि दिल्ली-एनसीआर, चंडीगढ़ और कोलकाता सहित कई शहरों में कंपनी के निदेशकों, प्रवर्तकों और कर्मचारियों के कार्यालयों व रिहायशी ठिकानों की तलाशी ली गई। जांच एजेंसी ने कंपनी, उसके निदेशकों, अज्ञात सरकारी कर्मचारियों तथा अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 
सीबीआई के एक प्रवक्ता ने कहा, आरोप है कि बैंकों/वित्तीय संस्थानों/सरकारी कोष को चूना लगाने के लिए आरोपियों ने सरकारी कर्मचारियों और अन्य लोगों के साथ मिलकरआपराधिक साजिश को अंजाम दिया। आरोप है कि कंपनी के निदेशकों ने अपनी कंपनियों और मुखौटा कंपनियों के जरिये बैंकों की भारी रकम का हेरफेर किया। 
कंपनी ने रिपेमेंट में जानबूझकर डिफॉल्ट किया और अवैध कर्ज लिया, जिससे बैंकों को 2,348 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

Share On WhatsApp