व्यापार

07-Apr-2019 1:07:02 pm
Posted Date

वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में टाटा स्टील का उत्पादन 46 फीसदी बढ़ा

मुंबई ,07 अपै्रल । टाटा स्टील ने शनिवार को कहा कि वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में उसके भारतीय कारोबार में कच्चे इस्पात का उत्पादन पिछले साल के मुकाबले 46 फीसदी बढक़र 44.7 लाख टन हो गया। कंपनी के कहा कि चौथी तिमाही में बिक्री पिछले साल की चौथी तिमाही के 30.3 लाख टन से 56 फीसदी बढक़र 47.3 लाख टन हो गई, जोकि तिमाही आधार पर 22 फीसदी ज्यादा है। कंपनी ने कहा, भारतीय कारोबार में कच्चे इस्पात का उत्पादन वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में उच्चतम स्तर पर चला गया।
अस्थाई आंकड़ों के अनुसार, टाटा स्टील के भारतीय कारोबार में कच्चे इस्पात का उत्पादन 2018 के 124.8 लाख टन के मुकाबले 2019 में 35 ऊीसदी बढक़र 167.9 लाख टन रहा, जबकि बिक्री वित्त वर्ष 2018 के 121.5 लाख टन के मुकाबले 2019 में 34 फीसदी बढक़र 162.7 लाख टन रही। 

Share On WhatsApp