आज के मुख्य समाचार

07-Apr-2019 1:04:15 pm
Posted Date

दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी में खराब भोजन खाने के बाद 50 यात्री बीमार

0-गोमो स्टेशन पर बरपा हंगामा
बोकारो ,07 अपै्रल । बिहार में दक्षिण-पूर्व रेलवे के आद्रा रेल मंडल के बोकारो स्टेशन पर आज सुबह राजधानी एक्सप्रेस में खाना खाने के बाद करीब 50 यात्री फूड प्वाईजनिंग के शिकार हो गये। बोकारो रेलवे स्टेशन के स्पेशल मैनेजर जी. एम. सिंह ने यहां बताया कि नयी दिल्ली से भुवनेश्वर जा रही 22824 राजधानी एक्सप्रेस में सवार यात्रियों को गया जंक्शन पर रात्रि में खाना दिया गया था जिसे खाने के बाद 50 यात्री फूड प्वाईजनिंग के शिकार हो गये। रविवार सुबह 8 बजे गाड़ी गोमो रेलवे स्टेशन पहुंची तो यात्रियों ने जमकर बवाल काटा। 
सिंह ने बताया कि बीमार होने वाले यात्री इस ट्रेन की कोच संख्या बी-3, बी-5, बी-7 और बी-9 में सवार थे। चिकित्सकों की टीम बीमार यात्रियों का इलाज ट्रेन में ही कर रहे हैं। जमशेदपुर से चिकित्सकों की दूसरी टीम ट्रेन में सवार होगी जो यात्रियों की देखभाल करेगी। हालांकि उन्होंने बताया कि सभी यात्री खतरे से बाहर हैं। उन्होंने बताया कि यात्रियों को परोसे गये भोजन का नमूना लेकर जांच की जा रही है। 

Share On WhatsApp