छत्तीसगढ़

07-Apr-2019 1:01:26 pm
Posted Date

ग्राम मिलूपारा में हमर गांव, हमर पुलिस का आयोजन

न्याय साक्षी/रायगढ़। थाना तमनार अंतर्गत ग्राम मिलूपारा  में हमर गावँ हमर पुलिस के तहत चलित थाना का आयोजन थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक विवेक पाटले व स्टाफ द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को थाना प्रभारी निरीक्षक पाटले द्वारा आधार कार्ड संबंधी, गुम बच्चों के मिलने, मानव तस्करी, प्लेसमेंट एजेंसी, चिटफंड कम्पनी, फर्जी बैंक काल, (एटीएम) संबधी जानकारी, रूह्रहृश्वङ्घ क्क॥ढ्ढस्॥ढ्ढहृत्र संबंधी,  फर्जी ज़मीन दलाल,  फर्जी पुलिस,  गांव में घुमनें वालें फेरीवालें,  सोने चाँद साफ़ करने वाले आदि से बचने के सम्बन्ध में बताया गया । साथ ही ग्रामीणों आगाह किया गया की अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति या गिरोह गावँ में दिखे तो थाने में सुचना दे । थाना प्रभारी ने उपस्थित लोगों को गाडी(दोपहिया वाहन) चलाते समय हेलमेट का उपयोग, बिना लायसेंस , एवं बिना वाहन बीमा की गाडी न चलाने के विषय बताया गया एवं लोंगों के द्वारा उनकी सामाजिक एवं आम समस्यायों कों अपनें संज्ञान में लिया गया  । कार्यक्रम में थाने से आरक्षक कमलेश्वर सिंह राठिया, अमृत गुप्ता महिला आरक्षक अंजली मिंज  ग्राम पंचायत मीलूपारा की सरपंच कलावती सिदार  ग्राम पंच  व 20-30 ग्रामीण उपस्थित थे  ।

 

Share On WhatsApp