छत्तीसगढ़

07-Apr-2019 12:57:12 pm
Posted Date

द्वितीय चरण प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान ईडीसी सुविधा केन्द्र में कर्मचारियों की लगी ड्यूटी

न्याय साक्षी/रायगढ़। लोकसभा निर्वाचन 2019 के द्वितीय चरण प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान ईडीसी (इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट) सुविधा केन्द्र में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। मतदान दलों के द्वितीय चरण के प्रशिक्षण में सभी मतदान दल कर्मचारी 15 से 19 अप्रैल तक निर्धारित प्रशिक्षण स्थल पर स्थापित निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण-पत्र सुविधा केन्द्र में प्रतिदिन समय पूर्वान्ह 11 बजे तक अनिवार्य रूप से उपस्थित होना सुनिश्चित करें। 
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन कार्यालय, रायगढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार शासकीय नटवर उ.मा.वि.रायगढ़ में दल क्रमांक 1 प्रभारी अधिकारी प्राचार्य टी.लकड़ा, टेबल क्रमांक 1 में डाटा बेस मिलान हेतु सहायक शिक्षक कु.मंजू राठिया, टेबल क्रमांक 2 में एपिक भाग/सरल क्रमांक मिलान हेतु पटवारी ओम प्रकाश राठिया, टेबल क्रमांक 3 में पर्ची जारी हेतु पटवारी शारदा राठौर, टेबल क्रमांक 4 में ईडीसी जारी हेतु शशि पटेल एवं नीलम बरूवा, टेबल क्रमांक 5 में ईडीसी जारी हेतु कु.सीमा बोहिदार एवं कु.अर्पिता बड़ा, टेबल क्रमांक 6 में ईडीसी जारी हेतु भावना शर्मा एवं संगीता डनसेना, टेबल क्रमांक 7 में ईडीसी जारी हेतु सविता सिंह एवं अमृता लकड़ा एवं टेबल क्रमांक 8 में ईडीसी जारी हेतु मीना देवांगन एवं सीमा पटेल की ड्यूटी लगाई गई है। 
    किरोड़ीमल शास.पालीटेक्निक कालेज में दल क्रमांक 2 प्रभारी अधिकारी प्राचार्य टी.सी.बा, टेबल क्रमांक 1 में डाटा बेस मिलान हेतु सहायक शिक्षक कु.नम्रता तिवारी, टेबल क्रमांक 2 में एपिक भाग/सरल क्रमांक मिलान हेतु पटवारी घासीराम राठिया, टेबल क्रमांक 3 में पर्ची जारी हेतु पटवारी कु.कनक सिंह, टेबल क्रमांक 4 में ईडीसी जारी हेतु निकेता दुबे एवं ममता पटेल, टेबल क्रमांक 5 में ईडीसी जारी हेतु कु.वर्षा कामड़े एवं जेम्मा किस्पोट्टा, टेबल क्रमांक 6 में ईडीसी जारी हेतु कु.सीमा मिंज एवं लता कंवर, टेबल क्रमांक 7 में ईडीसी जारी हेतु शीला पटेल एवं संध्या पटेल एवं टेबल क्रमांक 8 में ईडीसी जारी हेतु विमला निषाद एवं माधुरी नायक तथा रिजर्व में कुसुम लता पटेल शामिल है। 
    के.आई.टी कालेज में दल क्रमांक 3 प्रभारी अधिकारी प्राचार्य गोपा राय, टेबल क्रमांक 1 में डाटा बेस मिलान हेतु सहायक शिक्षक पुष्पलता पटेल, टेबल क्रमांक 2 में एपिक भाग/सरल क्रमांक मिलान हेतु पटवारी मेहत्तर राम ओगरे, टेबल क्रमांक 3 में पर्ची जारी हेतु पटवारी कु.हर्षा थवाईत, टेबल क्रमांक 4 में ईडीसी जारी हेतु मंदीप कौर नोते एवं सविता साहू, टेबल क्रमांक 5 में ईडीसी जारी हेतु कु.निशा साहू एवं स्वाति तिवारी, टेबल क्रमांक 6 में ईडीसी जारी हेतु पूनम लकड़ा एवं अंजू देवांगन, टेबल क्रमांक 7 में ईडीसी जारी हेतु विभा आचार्या एवं कु.विनिता श्रीवास्तव एवं टेबल क्रमांक 8 में ईडीसी जारी हेतु कु.अंजली आजमानी एवं नेहा अग्रवाल तथा रिजर्व में रश्मि केरकेट्टा एवं लीला देवी महंत शामिल है। 
    नगर पालिका उ.मा.वि.रायगढ़ में दल क्रमांक 4 प्रभारी अधिकारी प्राचार्य जी.पैकरा, टेबल क्रमांक 1 में डाटा बेस मिलान हेतु सहायक शिक्षक रिंकी बिसी, टेबल क्रमांक 2 में एपिक भाग/सरल क्रमांक मिलान हेतु पटवारी अवधेश कुमार टंडन, टेबल क्रमांक 3 में पर्ची जारी हेतु पटवारी कु.अन्नपूर्णा चौहान, टेबल क्रमांक 4 में ईडीसी जारी हेतु कु.रश्मि गुप्ता एवं आशा पटेल, टेबल क्रमांक 5 में ईडीसी जारी हेतु प्रेरणा वैष्णव एवं सोनिया व्यास, टेबल क्रमांक 6 में ईडीसी जारी हेतु संगीता पाण्डेय एवं निशा ढाली, टेबल क्रमांक 7 में ईडीसी जारी हेतु पिंकी राय एवं रेखा पटनायक एवं टेबल क्रमांक 8 में ईडीसी जारी हेतु मेनका यादव एवं कविता मिश्रा शामिल है। 
    किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़ में दल क्रमांक 5 प्रभारी अधिकारी प्राचार्य राज लक्ष्मी शर्मा, टेबल क्रमांक 1 में डाटा बेस मिलान हेतु सहायक शिक्षक कु.रिद्धी शर्मा, टेबल क्रमांक 2 में एपिक भाग/सरल क्रमांक मिलान हेतु पटवारी विनय कुमार प्रधान, टेबल क्रमांक 3 में पर्ची जारी हेतु पटवारी अमीलाल सिदार, टेबल क्रमांक 4 में ईडीसी जारी हेतु कु.अफरोज नियारिया एवं सोनिया पटेल, टेबल क्रमांक 5 में ईडीसी जारी हेतु अलमा ग्रेस एक्का एवं विमला पूनम टोप्पो, टेबल क्रमांक 6 में ईडीसी जारी हेतु संगीता नंदे एवं पूर्णिमा राठिया, टेबल क्रमांक 7 में ईडीसी जारी हेतु ज्योति देवांगन एवं उषा श्रीवास एवं टेबल क्रमांक 8 में ईडीसी जारी हेतु सरोज महंत एवं रेश्मा अनुजा एक्का तथा रिजर्व में कु.शशि डहरिया शामिल है। 

 

Share On WhatsApp