आज के मुख्य समाचार

06-Apr-2019 12:50:57 pm
Posted Date

गेहूं की कटाई के बाद हेमा मालिनी ने चलाई ट्रैक्टर

मथुरा। मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी एक बार फिर से चुनावी मैदान में हैं. ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी अलग-अलग अंदाज में चुनाव प्रचार कर रही हैं. कभी खेत में जाकर ट्रैक्टर चलाती हैं तो कभी गेहूं काटती नजर आती हैं. आज एक बार फिर हेमा मालिनी अलग अंदाज में वोट मांगने निकली. उन्होंने टैक्टर चलाकर वोटरों के बीच वोट मांगा. हेमा मालिनी ने रविवार 31 मार्च से संसदीय क्षेत्र मथुरा में अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत खेत में काम कर रही महिलाओं से मुलाकात करके की. उन्होंने 25 मार्च को अपना नामांकन दाखिल किया था. नामांकन से पहले उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना की थी. इसके बाद उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया था. नामांकन के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद रहे. हेमा मालिनी ने नामांकन के समय दिए शपथ-पत्र में अपनी संपत्ति 101 करोड़ रुपए घोषित की है. एफिडेविट के अनुसार पिछले 5 साल में उनकी संपत्ति 34 करोड़ रुपए बढ़ी है. वहीं, हेमा मालिनी का ट्रैक्टर चलाते हुए फोटो उनकी बेटी ईशा देओल ने भी शेयर किया. उन्होंने कहा कि बसंती अब आगे बढ़ रही है. कभी तांगा चलाती थीं अब वो ट्रैक्टर चला रही हैं.

Share On WhatsApp