छत्तीसगढ़

06-Apr-2019 12:44:43 pm
Posted Date

मशीनों को सीआरसी करने मतदान दलों को बार-बार बताया जाये -प्रेक्षक उपाध्याय

ईव्हीएम मशीनों की हैंड्सआन ट्रेनिंग पर प्रेक्षक ने दिया जोर, प्रेक्षकों ने की निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा
कोरबा । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कोरबा जिले के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री जितेन्द्र कुमार उपाध्याय ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित अधिकारियों की बैठक में कहा कि लोकसभा निर्वाचन 2019 अंतर्गत संसदीय क्षेत्र कोरबा हेतु सौंपे गये दायित्र्वों को पूरी सजगता, निष्ठा एवं कार्यकुशलता के साथ संपादित करना है तथा अंतिम रूप से यह सुनिश्चित करना है कि कार्यों में किसी भी प्रकार की त्रुटि की गुंजाइश न रहे। उन्होने कहा कि मतदान दलों को प्रशिक्षण के दौरान ईव्हीएम मशीनों को हैंड्सआन करने के साथ बैलेट यूनिट को सीआरसी कैसे करें इस संबंध में विशेष रूप से बताया जाये। प्रेक्षकों ने चुनाव को लेकर किये गये अब तक की तैयारी और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान पुलिस प्रेक्षक जे. अजय कुमार, कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती किरण कौशल तथा सहायक रिटर्निंग अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, सभी नगर पुलिस अधीक्षक, सभी प्रभारी अधिकारी निर्वाचन उपस्थित थे। 
लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कोरबा जिले के लिए नियुक्त प्रेक्षक ने आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती किरण कौशल तथा पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में सहायक रिटर्निंग अधिकारियों तथा संबंधित नोडल अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक ली। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती कौशल ने संसदीय क्षेत्र कोरबा की भौगोलिक क्षेत्र, लोकसभा निर्वाचन 2019 अंतर्गत विभिन्न कार्य हेतु गठित विभिन्न टीमों, उनको दिए गए।
कार्य संबंधी प्रशिक्षणों तथा अब तक की गई कार्यवाही के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रेक्षकों को दी। उन्होंने बताया कि  लोकसभा निर्वाचन हेतु सभी कार्यों को व्यवस्थित ढंग से करने कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई है। इसी के अनुसार चरणबद्ध तरीके से कार्य संपादित किये जा रहे हैं। उन्होंने पावर पाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से डेमोग्राफी, कोरबा संसदीय क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या, सर्विस, दिव्यांग मतदाताओं की संख्या, मतदान केंद्रों की संख्या, सभी मतदान केंद्रों में उपलब्ध कराये गये निश्चित सुविधायें, सहायक मतदान केंद्र, संगवारी एवं दिव्यांग मतदान केंद्र के संबंध में जानकारी देते हुए की गई आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी दी। उन्होंने वलनरेबिलिटी मैपिंग, संवेदनशील मतदान केंद्रों, व्यय निगरानी टीम, ईव्हीएम व्यवस्था, मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम आदि की जानकारी दी। व्यय अनुवीक्षण कार्य के तहत सहायक प्रेक्षकों की नियुक्ति,, वीडियो निगरानी टीम, वीडियो अवलोकन दल, उडऩदस्ता दल, स्थैतिक निगरानी टीम, लेखा टीम, शिकायत अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष व काल सेंटर तथा मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति का गठन कर उन्हें कार्यों से संबंधित विस्तृत प्रशिक्षण दे दिया गया है तथा सभी टीमें अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन सुचारू रूप से कर रही है। बैठक में ईव्हीएम, वीवीपैट का रेंडमाजेशन,कमिशिनिंग सहित मतदान एवं मतगणना स्थल में की गई तैयारी, वाहन एवं पार्किंग व्यवस्था, सी-विजील एप्प के माध्यम से शिकायत पर कार्यवाही,पोस्टल बैलेट,मतदान केंद्र, संवेदनशील मतदान केंद्रों की जानकारी, सेक्टर अधिकारियों,पुलिस अधिकारियों  का प्रशिक्षण आदि की जानकारी दी गई। प्रेक्षकों ने शराब बिक्री की स्थिति, शस्त्र जमा,आदर्श आचरण सहिंता उलंघन की कार्यवाही, निर्माण कार्योंं की स्थिति, मतदान केंद्रों में पुलिस व्यवस्था की समीक्षा की। प्रेक्षकगणों ने निर्वाचन के संबंध में सामान्य अनुदेशों की विस्तार से जानकारी देते हुए अनुदेशों के अनुरूप कार्य करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्रेक्षक श्री उपाध्याय ने जिले में स्वीप अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की जानकारी ली।   
बैठक में जिला पंचायत सीईओ इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल, अपर कलेक्टर द्वय श्रीमती प्रियंका महोबिया, नेपाल सिंह नौरोजी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जयप्रकाश बढ़ई, उप जिला निर्वाचन अधिकारी कमलेश नंदिनी साहू, एसडीएम सहित निर्वाचन से संबंधित नोडल अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

 

Share On WhatsApp