छत्तीसगढ़

06-Apr-2019 12:41:51 pm
Posted Date

पीएम आज बालोद दौरे पर : सीएम ने ट्वीट करके पूछे तीन सवाल

रायपुर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आज बालोद दौरे पर मुख्यंत्री भूपेश बघेल ने अपने ट्वीट के माध्यम से श्री मोदी से तीन सवाल पूछे हैं, इससे एक बार फिर से प्रदेश की राजनीति में उबाल आ गया है।  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ट्वीट में सबसे पहले लिखा है-ककबीर का जीवन-दर्शन मुझे बहुत आकर्षित करता है। उनकी बेबाकी और साफगोई अद्वितीय है। कबीर का यह गीत मुझे बहुत प्रिय है। 
वहीं उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा है-आइए...आइए, स्वागत है आपका। छत्तीसगढ़ में जहां-जहां आपके चरण पड़े, वहां-वहां कमल का फूल मुरझा गया। खैर,  कुशासन के प्रतीक बन चुके रमन सिंह तो पिछले कई सालाों से विकास के मुद्दे पर बहस करकने से भाग रहे हैं। तो आप ही खुले मंच पर 60 महीने बनाम 60 दिन पर बहस करने की चुनौती स्वीकार करें। 
श्री बघेल ने अपने तीसरे ट्वीट में लिखा है-हमने छत्तीसगढ़ की जनता से 36 वादे किए थे। जिसमें से हमने 18 वादों को महज 60 दिन में ही पूरा कर दिया। मैं किसी भी मंच पर जनता के बीच आपके जुमला पत्र-2014 और हमाने जन घोषणा पत्र एवं जन आवास पर बहस करने को तैयार हूं। 

 

Share On WhatsApp