छत्तीसगढ़

05-Apr-2019 1:25:33 pm
Posted Date

80 दिव्यांगजनों ने ली अपने मताधिकार का उपयोग करने की शपथ

रायगढ़, 5 अप्रैल 2019/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज सृजन सभाकक्ष में समाज कल्याण विभाग की उप संचालक सुश्री रूचि शर्मा ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत दिव्यांगजनों को अपने मताधिकार का उपयोग करने की शपथ दिलाई। उन्होंने बताया कि निर्वाचन के दौरान दिव्यांगजनों के लिए मतदान केन्द्रों में रैम्प, व्हीलचेयर, पेयजल, शौचालय, आवागमन हेतु वाहन व्यवस्था तथा दृष्टिबाधित दिव्यांगजनों के लिए बे्रललिपि में मुद्रित मतदाता पर्ची, मतदाता पहचान पत्र (ईपिक कार्ड), डमी मतपत्र आदि की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। साथ ही दिव्यांगजनों को शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रोत्साहित करते हुए अपने अन्य साथियों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया। इस अवसर पर 80 दिव्यांगजनों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर मतदान करने की शपथ ली। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के श्री रमेश कुमार साहू, कर्मचारीगण उपस्थित थे। 


 

Share On WhatsApp