छत्तीसगढ़

05-Apr-2019 1:20:13 pm
Posted Date

आखिरी दिन आए आठ उम्मीदवार, लोकसभा में अब कुल 14 प्रत्याशी

रायगढ़। लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की मियाद गुरूवार को खत्म हो गई। अंतिम दिन रिटर्निंग अफसर के पास 8 प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म जमा किया है। अब इन्हें मिलाकर रायगढ़ में लोकसभा की रेस के लिए 14 उम्मीदवार हो गए हैं और अब शुक्रवार को इन सभी आवेदनों की स्क्रूटनी की जाएगी।
लोकसभा चुनाव में इस बार 14 उम्मीदवार मैदान में उतर गए हैं। गुरूवार को कलेक्टोरेट में दिन भर नामांकन दाखिल करने का सिलसिला चलता रहा। अंतिम दिन शिवसेना के विजय लकड़ा ने पार्टी प्रमुख शिवसेना की अगुवाई में अपना नामांकन दाखिल किया। इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी प्रकाश उरांव, भारतीय ट्रायबल पार्टी के कृपा शंकर भगत, निर्दलीय तेजराम सिदार, निर्दलीय नवल किशोर राठिया, बहुजन मुक्ति मोर्चा के वीर कुमार तिग्गा, किसान मजदूर संघ के ज्योति भगत एवं निर्दलीय प्रत्याशी अमृत तिर्की ने नामांकन दाखिल किया। बुधवार तक चुनाव लडऩे वाले कुल 6 नेता ही थे लेकिन गुरूवार को एक साथ 8 नामांकन आवेदन आ जाने के बाद अब चुनावी मैदान में कुल 14 उम्मीदवार हो गए हैं। हालाकि लोकसभा में मुख्य रूप से मुकाबला भाजपा व कांग्रेस के बीच ही है लेकिन जशपुर से सरजियस मिंज की टिकट कटने के बाद ईसाई मिशनरी समाज से भी प्रत्याशी मैदान में हैं। अब नामांकन के आए इन आवेदनों की शुक्रवार को जांच की जाएगी और उनमें उम्मीदवारों की अर्हता से लेकर शपथ पत्र एवं नामांकन फार्म की जांच की जाएगी। जिसके बाद 8 अप्रैल को रिटर्निंग अफसर उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आबंटित करेंगे।

 

Share On WhatsApp