छत्तीसगढ़

21-Aug-2018 1:03:56 pm
Posted Date

छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग कार्यालय नया रायपुर में 23 अगस्त से

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग का कार्यालय गुरूवार 23 अगस्त से नया रायपुर के सेक्टर 19 नार्थ ब्लॉक में आयोग के नए भवन में लगेगा। वर्तमान में यह कार्यालय रायपुर में पुराना मंत्रालय के पास लग रहा है। आयोग से संबंधित समस्त कार्य 23 अगस्त से नए कार्यालय में होंगे। मुख्य सूचना आयुक्त श्री एम.के. राउत ने आज यहां बताया कि 23 अगस्त से नया रायपुर के नए कार्यालय में आयोग में प्रस्तुत अपील और शिकायत प्रकरणों की नियमित सुनवाई प्रारंभ कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि अपील और शिकायत प्रकरणों के पंजीयन, सूचना प्राप्ति के लिए आवेदन लेने के कार्य, सूचना पत्रों के आवक-जावक सहित आयोग कार्यालय की स्थापना और लेखा संबंधी सभी कार्य 23 अगस्त से नए कार्यालय में शुरू हो जाएंगे।

Share On WhatsApp