छत्तीसगढ़

05-Apr-2019 1:13:04 pm
Posted Date

बनाई गई 5000 लीटर की टंकियों से पानी नहीं

जगदलपुर, 05 अप्रैल । नगर में वर्षों पूर्व लोगों को जलापुर्ति प्रदान करने के लिए विभिन्न वार्डों में 5000 लीटर की टंकियों का निर्माण कर इनके माध्यम से पानी की आपूर्ति करने की जो कोशिश की गई थी, आज इन सभी टंकियों से पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। इससे शहर में गर्मी के बढ़ते ही पानी का संकट गहराने लगा है। यह भी जानकारी है कि लोगों को नलों के माध्यम से 1 घंटे से भी कम समय आधे पौन घंटे तक पानी की आपूर्ति की जा रही है। इसके साथ ही नगर में स्थापित किये गये कई नलकूपों में पानी का स्तर नीचे चला गया है, जिससे इन कूपों से पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पा रहा है। 
उल्लेखनीय है कि इस सब का परिणाम यह हो रहा है कि पानी ठीक से नलों में नहीं आने से लोगों को अपनी पाईप लाइन से प्राप्त होने वाले पानी की आपूर्ति पाईप लाइन काट कर और अधिक नीचे खुदाई कर के प्राप्त करना पड़ रहा है। गत दिनों होली का पर्व संपन्न होने के बाद यहां का पारा लगातार बढ़ रहा है और इससे पानी की आपूर्ति भी प्रभावित हो रही है। शहर के 25 वार्डों में जल संकट की स्थिति आने वाले दिनों में बन सकती है। विभिन्न वार्डों जैसे मदर टेरेसा वार्ड, रविन्द्रनाथ, महारानी अस्पताल सहित मदनमोहन मालवीय जैसे वार्डों के नागरिकों ने जानकारी दी कि प्रेशर कम होने के कारण उनके नलों से पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पा रहा है और वे आसपास के हैंडपंपों के माध्यम से जुगाड़ कर अभी काम चला रहे हैं। इस संबंध में निगम द्वारा पानी संबंधित शिकायतों के निराकरण के लिए एक कंट्रोल रूम स्थानीय लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी कार्यालय में स्थापित किया गया है। इसके प्रभारी आरएस सूर्यवंशी उपअभियंता हैं और उनका मोबाइल नंबर 9406119627 तथा उनके सहायक क्रातिक का नंबर 9406006634 है। यहां लोग अपनी पानी संबंधी शिकायते कर सकते हैं। 

Share On WhatsApp