छत्तीसगढ़

21-Aug-2018 1:03:03 pm
Posted Date

रायपुर: सांई मंदिर में अज्ञात चोर में बोला धावा..लाखो के जेवर सहित दानपेटी पार

रायपुर। अभनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बेलभाठा स्थित सांई मंदिर का ताला तोड़कर अज्ञात चोर ने दानपेटी सहित हजारों रूपए के जेवर पार कर दिए। मंदिर के पुजारी की शिकायत पर अभनपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। बता दे कि ग्राम बेलभाठा स्थित नेताजी कॉलेज के पास सांई मंदिर है। जिसका पुजारी अनुप शर्मा है। अनुप शर्मा पिछले 4 साल से मंदिर का देखभाल कर पूजापाठ कर रहा है।  पुजारी अनुप शर्मा रात्रि में खाना खाकर सो गया। जब सुबह उठा तो देखा की मंदिर का ताला टूटा हुआ है और मंदिर में रखे आलमारी का सामान बिखरा पड़ा था और सांई बाबा का 3 किलो का चांदी का छत्र, 600 ग्राम चांदी का मुकूट, दो नग पायल एवं दान पेटी वहां पर नही था। चोरी गए जुमला कीमती करीब 70 हजार रूपए के आसपास बताई जा रही है। पुजारी की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर अज्ञात चोर के जांच में जुटी है ।

Share On WhatsApp