आज के मुख्य समाचार

05-Apr-2019 12:56:58 pm
Posted Date

737 मैक्स दुर्घटनाओं में मारे गए लोगों के प्रति बोइंग के सीईओ ने दुख जताया

वॉशिंगटन ,05 अपै्रल । बोइंग के सीईओ डेनिस मुइलेनबर्ग ने कहा है कि दो 737 मैक्स दुर्घटनाओं में लोगों के मारे जाने का कंपनी को दुख और खेद हैं। ये दुर्घटनाएं पांच महीने की अवधि में हुई हैं। मीडिया ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। 
सीएनएन ने गुरुवार को मुइलेनबर्ग के एक बयान के हवाले से कहा, ये त्रासादियां हमारे दिल और दिमाग पर हावी हैं और हम लॉयन एयर फ्लाइट 610 और इथियोपियन एयरलाइंस फ्लाइट 302 दुर्घटनाओं में जान गंवाने वाले यात्रियों और चालक दल के प्रियजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हैं। 
उन्होंने कहा, हमारे उद्योग का इतिहास दिखाता है कि अधिकांश दुर्घटनाएं घटनाओं की श्रृंखला के कारण होती हैं। यहां फिर से यह मामला है और हम जानते हैं कि हम इन दो दुर्घटनाओं में से एक श्रृंखला की कड़ी को तोड़ सकते हैं। मुइलबेनबर्ग ने मारे गए लोगों के परिवार, दोस्तों और प्रियजनों के बेहद दुखी होने और टूट जाने की बात को स्वीकार किया। 
मुइलबेनबर्ग का बयान एक प्रारंभिक रिपोर्ट जारी होने के बाद आया है जिसमें कहा गया है कि इथियोपियाई एयरलाइंस की उड़ान के पायलटों ने 10 मार्च को दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले करीब छह मिनट की उड़ान अवधि में विमान की स्वचालित उड़ान नियंत्रण प्रणाली को संभालने की पूरी कोशिश की थी जिसमें सवार सभी 157 लोग मारे गए थे। 

Share On WhatsApp