छत्तीसगढ़

04-Apr-2019 12:22:26 pm
Posted Date

पूर्व विधायक विजय अग्रवाल कल खोलेंगे अपने पत्ते

चुनाव में किसका साथ देंगे इस पर अभी भी सस्पेंस
भाजपा के पक्ष में हो सकता है निर्णय?
4 अप्रैल को दोपहर साढ़े 3 बजे मंगलम होगा महत्वपूर्ण बैठक 

  रायगढ़। बीते विधानसभा चुनाव में रायगढ़ विधानसभा काफी रोचक रहा व घमासान रहा। यह स्थिति उस समय निर्मित हुई जब लंबे समय से पार्टी से जुड़े युवा तुर्क व पूर्व विधायक विजय अग्रवाल ने टिकट नहीं मिलने पर पार्टी के खिलाफ बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतर गये और देखते ही देखते रायगढ़ विधानसभा सीट महासंग्राम में बदल गया। वहीं कांग्रेस से प्रकाश नायक को टिकट मिलने से मुकाबला त्रिकोणी हो गया। और धीरे धीरे जमीनी कार्यकर्ता और पार्टी से रूष्ट हुए पार्षदों ने विजय के साथ हो लिए वहीं विजय अग्रवाल हर पोलिंग बूथ पर अपना चुनाव चिन्ह टीवी पहुंचा कर  भाजपा को सख्ते में ला दिया। विजय अग्रवाल की बड़ती ताकत को देखते हुए प्रदेश के नेताओं के भी कान खड़े हो गये। यहां तक की विजय को बैठाने के लिए पार्टी के बड़े नेता रमन सिंह, सौदान सिंह व अमित शाह तक ने विजय अग्रवाल से बात चीत करने की कोशिश की।  जिस पर भी विजय अग्रवाल टस से मस नहीं हुए और वे आला कमान को बोल दिये कि वे चुनाव जीत रहे हैं और परिणाम चौकाने वाले थे। यहां भाजपा चुनाव हार गई लेकिन विजय अग्रवाल ने 42 हजार से अधिक मत पार कर सभी को चौका दिया और अपने परिणाम से बता दिया कि उनकी अनदेखी भाजपा को मंहगी पड़ी। जिसके बाद से विजय अग्रवाल पूरी तरह खामोशी के साथ आने वाले समय का इंतजार करते रहे। प्रदेश में भाजपा का पूरा सुपड़ा साफ होने पर विजय अग्रवाल सहित अन्य नेताओं की पूछ परख काफी बढ़ गई । 
अब बात करे लोकसभा चुनान के बिगुल बजने के साथ ही प्रदेश के कुछ बड़े नेताओं ने विजय से बात चीत कर घर वापसी करने को कहा है। इसपर विजय अग्रवाल ने अपने सभी शुभचिंतकों से बातचीत कर उनकी राय जानकर घोषणा की है कि कल 4 अप्रैल को पूरे विधान सभा के समस्त कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक दोपहर साढ़े 3 बजे रायगढ़ में गौशाला के पास मंगलम में रखी गई है।  विजय अग्रवाल ने रायगढ़ विधानसभा के अपने समस्त समर्थकों को उक्त बैठक में शामिल होने का आव्हान किया। खास सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा नेता ओपी चौधरी व युद्धवीर सिंह जूदेव ने  विजय अग्रवाल के निवास पर उनसे संपर्क किया है। इन सारी परिस्थितियों को देखते हुए संभावना है कि कल विजय अग्रवाल भाजपा के पक्ष में अपना समर्थन देने की घोषणा कर सकते हैं। 

Share On WhatsApp