छत्तीसगढ़

04-Apr-2019 12:06:52 pm
Posted Date

नक्सली हमले में बीएसएफ के 4 जवान शहीद, दो घायल

जगदलपुर, 04 अप्रैल । छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में आज सुबह पुलिस व नक्सलियों के मध्य हुयी मुठभेड़ में बीएसएफ 114 बटालियन के एएसआई सहित 4 जवान शहीद हो गए और दो घायल हो गए हैं, जिन्हें रायपुर रेफर किया गया है। 
पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रतापपुर थाने से बीएसएफ एवं डीएफ का संयुक्त पुलिस बल गश्त सर्चिंग के लिए रवाना हुआ था। ग्राम मोहला के समीप घात लगाए नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फौरन मोर्चा संभालते हुए गोलीबारी की। लगभग 4 घंटे की मुठभेड़ बाद अंतत: नक्सली घने जंगल और पहाड़ी की आड़ लेकर भाग गए। मुठभेड़ में बीएसएफ 114 बटालियन के एएसआई बोरो, आरक्षक पी रामकृष्ण, सोमेश्वर एवं इसरार खान शहीद हो गए, जबकि सहायक कमांडेंट गोपूराम और निरीक्षक गोपाल राम घायल हो गए हैं।  
कांकेर एसपी केएल धु्रव ने 4 जवानों के शहादत की पुष्टि करते हुए बताया कि दो घायल जवानों को पखांजूर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां से रायपुर रेफर किया गया है। इलाके में गश्त सर्चिंग बढ़ा दी गयी है और हमलावर नक्सलियों की तलाश में पुलिस पार्टियां रवाना की गयी हैं। 

Share On WhatsApp