छत्तीसगढ़

03-Apr-2019 1:03:36 pm
Posted Date

ग्राम कुसमुरा में कोतरारोड़ पुलिस ने लगाया चलित थाना

रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार अग्रवाल द्वारा थाना/चौकी प्रभारियों को बेसिक पुलिसिंग के साथ आम लोगों के बीच अच्छी पहुंच बनाने के लिए सामुदायिक पुलिसिंग के तहत कार्य करने के निर्देश दिये हैं । जिस पर जिले की पुलिस काम कर रही है । आज दिनांक 02.04.19 को निरीक्षक रूपक शर्मा, थाना प्रभारी कोतरारोड़ अपने स्टाफ के साथ ग्राम कुसमुरा में चलित थाना लगाये । चलित थाने में ग्रामीण जन समस्या निवारण शिविर की तरह लोगों ने अपनी छोटी बड़ी समस्या से थाना प्रभारी को अवगत कराये । निरीक्षक रूपक शर्मा ने वरिष्ठ अधिकारियों के माध्यम से संबंधित विभाग को पत्र लिखकर समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिये और अपराध से जुड़े मामलों में तत्काल एफ.आई.आर. लिखकर कार्यवाही की जायेगी बोले । थाना प्रभारी ने उपस्थित लोगों को एटीएम से धोखाधड़ी, साइबर क्राइम और मानव तस्करी के अपराधों से बचने की जानकारी दिये और बताये कि जनता और पुलिस के बीच निरंतर संवाद बने रहने से ही समाजिक बुराई जुआ, सट्टा, अवैध शराब , अपराधियों के आने जाने की जानकारी मिलती है । उन्होने उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि क्षेत्र में पुलिस पेट्रालिंग पार्टी भ्रमण पर रहती है इसके साथ ही हेल्प लाईन नम्बर, पुलिस कन्ट्रोल रूम, थाने के नम्बर पर कॉल कर अवांछनीय घटना, दुर्घटना की जानकारी देकर पुलिस का सहयोग करें  ।

 

Share On WhatsApp