छत्तीसगढ़

03-Apr-2019 12:56:36 pm
Posted Date

अंडर ब्रिज में महिला से लूटपाट मामले पर एक संदिग्ध चढ़ा पीडि़ता के चाचा के हाथ

संदिग्ध युवक कोतवाली पुलिस के सपुर्द चल रही है पूछताछ
  रायगढ़। तीन दिन पूर्व कोरबा मायके से शालीमार कुर्ला एक्सप्रेस से लौट रही महिला से आधीरात 12 बजे के आसपास अंडर ब्रिज के पास दो युवकों ने दो हजार रुपए व मोबाइल लूटकर फरार हो गए थे। सोमवार दरमियानी रात्रि अपनी भतीजी के साथ लूटपाट की घटना से आरोपियो की खोजबीन में लगे चाचा के हाथ एक युवक स्टेशन परिसर के पास से चढ़ गया जिसे कोतवाली पुलिस के सपुर्द किया गया है।
महिला से लूटपाट के मामले पर कोतवाली पुलिस अपराध दर्ज कर आरोपियो की धरकपड में लगी हुई थी। वही प्रार्थिया के परिजन भी स्वयं के स्तर पर लूटपाट करने वालो की खोजबीन में कर रहे थे। इसमें पीडि़ता के चाचा ने स्टेशन से महिला का पीछा करके वारदात को अंजाम व आरोपियो द्वारा पटरी पटरी घटना कर भागने के क्रम पर स्थानीय असामाजिक तत्वों पर शक की सुई थी। इस क्रम में पीडि़त महिला सुरेखा सतनामी पति राजकुमार अपने चाचा के साथ स्टेशन के बाहर घूमते हुए वारदात में शामिल लोगों की टोह व शिनाख्त में लगे हुए थे। इस बीच उसने स्टेशन परिसर बाहर मंदिर के पासवरात्रि 10 बजे के आसपास कुछ युवकों को देखा जिस उक्त भीड़ में एक युवक की पहचान महिला ने लूटपाट के आरोपी के रूप में की जिसे स्थानीय लोगो की मदद से पकड़ कर कोतवाली पुलिस को सूचित करते हुए सुपुर्द किया है।    बहरहाल समाचार लिखे जाने तक संदिग्ध युवक से सघन पूछताछ की जा रही है।

 

Share On WhatsApp