आज के मुख्य समाचार

03-Apr-2019 12:07:51 pm
Posted Date

यौन उत्पीडऩ मामले में उबर पर 1 करोड़ डॉलर का मुकदमा

सैन फ्रांसिस्को ,03 अपै्रल । राइड शेयरिंग दिग्गज उबर पर वाशिंगटन की एक महिला ने एक करोड़ डॉलर का मुकदमा ठोका है। महिला का आरोप है कि पिछले साल उबर के एक चालक ने उसके साथ यौन उत्पीडऩ किया था।
चालक रौल रॉड्रिग्ज वास्च्ेज को दोषी ठहराया गया और वह जेल की सजा काट रहा है। पुलिस जांच के दौरान जुटाए गए डीएनए नमूनों पर आधारित पीडि़ता को सही ठहराया गया है। पिछले सप्ताह दाखिल मुकदमे के मुताबिक, घटना एक अप्रैल 2018 की है। द वर्ज की सोमवार की रिपोर्ट में कहा गया कि पीडि़ता ने दावा किया कि उबर ने एक ग्राहक के रूप में उनके प्रति कर्तव्यों का उल्लंघन किया है और कंपनी महिलाओं, विशेषकर शराब पीने वाली महिलाओं या नशे में चूर महिलाओं को दी जाने वाली अपनी सेवा में जोखिम के बारे में चेतावनी देने में विफल रही है। महिला ने हमले से हुई शारीरिक व भावनात्मक चोट के मुआवजे के लिए चालक वास्च्ेज व उबर से क्षतिपूर्ति में एक करोड़ डॉलर की मांग की है। 

Share On WhatsApp