छत्तीसगढ़

02-Apr-2019 12:47:27 pm
Posted Date

थाना सरिया एवं सारंगढ़ क्षेत्र में “ हमर पुलिस, हमर गांव ” का आयोजन

रायगढ़/ थाना प्रभारी सरिया निरीक्षक आशीष वासनिक अपने थाने के सउनि जनकराम साहू व स्टाफ के साथ ग्राम बोरिदा में हमर पुलिस, हमर गांव के बैनर तले चलित थाना का आयोजन करने पहुंचे । कार्यक्रम में थाना प्रभारी आशीष वासनिक द्वारा ग्रामीणों को निवेश करने के नाम पर ठगी, ऑनलाईन फोन द्वारा बैंक/ATM के नाम पर धोखाधड़ी, सोने चांदी चमकाने वालों से बचने तथा गाडी चलाते समय हेल्मेट पहनने व मोबाईल नहीं चलने की समझाईश दी गई । उपस्थित महिलाओं को थाना प्रभारी ने सामाजिक बुराई जुआ, सट्टा, अवैध शराब की सूचना थाना में देने के लिये बोले । इस अवसर पर काफी संख्या में महिलायें व गांव के प्रमुखजन उपस्थित थे ।
          थाना प्रभारी सारंगढ़ निरीक्षक जी.एस. दुबे के निर्देशन में थाना सारंगढ़ स्टाफ द्वारा आज ग्राम पंचायत हिच्छा में ग्रामीणों के शिकायतों का मौके पर निराकरण करने के उद्देश्य से हमर पुलिस, हमर गांव का कार्यक्रम रखा गया था । कार्यक्रम में सहायक उप निरीक्षक दिलीप कुमार बेहरा एवं स्टाफ द्वारा ग्रामीणों की समस्याएं पूछी और कुछ का मौके पर समाधान किया गया । सउनि बेहरा ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को यातायात अधिनियम, मानव तस्करी, बाल अपराध, आनलाइन ठगी, महिला उत्पीड़न, गाड़ी चलाते समय हेल्मेट की महत्तता एवं वाहन बीमा, लायसेंस रखने की जानकारी दिया गया साथ ही 18 वर्ष से कम उम्र वाले बच्चो को गाडी न चलाने देते हुए इन विषय में विस्तृत रूप से जानकारी दिया गया । कार्यक्रम में पैरालिगल वालिंटियर श्री नारद प्रसाद श्रीवास थाना सारंगढ एवं गाँव के पंच, सरपंच एवं गणमान्य नागरिक तथा महिला समूह के सदस्य एवं बच्चे उपस्थित थे ।

 

Share On WhatsApp