छत्तीसगढ़

02-Apr-2019 12:47:12 pm
Posted Date

सारंगढ़ राईनो स्टाफ ने दिया मानवता का परिचय

वृद्ध व्यक्ति की मरहम पट्टी करवाकर होटल में खाना खिलाया 
एक अन्य घटना में विक्षिप्त घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराये

रायगढ़/ सारंगढ़ राइनो स्टाफ आरक्षक संजय भारद्वाज, ERV वाहन चालक के साथ अपनी ड्यूटी पर था । इवेंट मूव्हमेंट के समय राइनो स्टाफ को दनसरा बेरियर के पहले एक वृद्ध व्यक्ति मिला जिसके पैर में कांटा व सिर में चोट लगा हुआ था । वृद्ध व्यक्ति अपने घर का पता नहीं बता पा रहा था तथा उसने आरक्षक संजय को भुखा रहना बताया तो आरक्षक ने पहले वृद्ध व्यक्ति का मरहम पट्टी करवाया उसके बाद उसे हॉटल ले जाकर खाना खिलाया, वृद्ध व्यक्ति द्वारा बस स्टैण्ड के पास छोडने को कहने पर स्टाफ ने उसे बस स्टैण्ड पर छोड दिया ।
सारंगढ़ राइनो को मेडिकल इमरजेंसी का इवेंट मिला । ततसमय ड्यूटी पर कार्यरत आरक्षक क्रमांक 477 संजय भारद्वाज व चालक संतोष यादव घटनास्थल अनिल ढाबा के पास पहुंचे । जहां एक वृद्ध व्यक्ति मध्य प्रदेश ग्राम कोटवार का ड्रेस पहने हुए था जिसे मिर्गी का दौरा आने से जमीन पर गिरकर चोटिल अवस्था में पड़ा था, आहत व्यक्ति का दिमाग संतुलन सामान्य नहीं था वह कुछ बता नहीं पा रहा था जिसे डॉयल 112 आरक्षक व चालक ने स्थानीय लोगों के मदद से तत्काल सीएससी सारंगढ़ में ईलाज के लिये भर्ती कराये ।

 

Share On WhatsApp