छत्तीसगढ़

01-Apr-2019 1:42:37 pm
Posted Date

जंगली हाथी फसलों को पहुंचा रहे नुकसान, किसान परेशान

महासमुंद । बीती रात ग्राम तेंदूवाही, मालीडिह में जंगली हाथियों ने खेत में पहुंचकर  गेहूू, सूरजमुखी एवं धान की फसलों को नुकसान पहुंचाया है। 
फसल की बर्बादी देख किसानों परेशान है। वन विभाग के अधिकारी हाथी से होने वाले नुकसान से कोई मतलब नहीं है रख रहे हैं। मुआवजा राशि के लिए कोई ठोस कदम अभी तक नहीं उठाया है। किसान मुआवजा राशि के लिए चक्कर काट रहे हैं। वन विभाग द्वारा ड्रोन कैमरे से नजर रखने की योजना भी फेल होती नजर आ रही है। किसानों को  जंगली हाथियों के आने की खबर भी नहीं दे रहे हैं। अभी एक दतैल हाथी लहंगर में विचरण कर रहा है। दंतैल को देख लहंगर के ग्रामीण सहमे हुए है। इधर, 16 हाथी का दल कुकराडीह बंजर से निकलकर गुडरुडीह के कोसमनाला के पास कुकरीगुड़ा जंगल में है। 
हाथी भगाओ फसल बचाओ समिति के संयोजक राधे लाल सिन्हा कलार समाज के वार्षिक बैठक एवं स मेलन से वापस आ रहे थे तभी रात साढ़े 11 बजे मालीडीह के पंचायत भवन के पास दतैल हाथी का सामना हुआ। हाथियों के झूंड को देख वाहन चालक के होश उड़ गए। सूचना पर वन एवं पुलिस विभाग की गस्त दल गांव पहुंचकर सुरक्षा प्रदान की। 

 

Share On WhatsApp