छत्तीसगढ़

01-Apr-2019 1:40:38 pm
Posted Date

शिमला मॉल में लगी भीषण आग, रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर तीन लोगों को बचाया गया

> आगजनी में लाखों का सामान जलकर हुआ खाक
रायपुर । राजधानी रायपुर के शंकर नगर स्थित शिमला मॉल के ऊपरी मंजिल में आज सुबह अचानक भीषण आग लग गई, जिससे यहां लाखों का सामान जलकर खाक हो गया, वहीं इस आगजनी में एक ही परिवार के तीन लोग बाल-बाल बच गए। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर इन लोगों को बाहर निकाला गया, हालांकि इस हादसे में एक व्यक्ति मामूली रूप से झुलस गया है, जबकी उसकी पत्नी शांस लेने में दिक्कत होने लगी जिसके बाद दोनों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां अब उनकी हालत ठीक बतायी जा रही है। 
शंकर नगर में स्थित शिमला मॉल की ऊपरी मंजिल में आज सुबह अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप ले लिया।  इससे पहले की आसपास के लोग कुछ कर पाते आग ऊपरी मंजिल में पुरी तरह फैल चुकी थी। इधर  आगजनी की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची तो पता चला कि ऊपरी मंजिल में एक परिवार के तीन लोग भी फंसे हुए है। इसमें दंपत्ति एवं उनका एक बच्चा । फायर ब्रिगेड की टीम ने सबसे पहले फंसे लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यु ऑपरेशन चलाया। बताया जा रहा है कि तीनों लोगों को बचाने के लिए ऊपर तक पहुंचने के लिए दो दरवाजों को तोडऩा पड़ा और इसके बाद तीनों को बाहर निकाला गया। इस दौरान फंसे व्यक्ति मामूली रूप से झुलस गया है, वहीं उसकी पत्नी आग लगने के भय एवं धुंए के कारण शांस लेने में दिक्कत होने लगी जिससे दोनों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों अब ठीक बताये जा रहे है। आग कैसे लगी पुलिस इसका पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि संभावना यहीं जतायी जा रही है कि शॉट सर्किट ही आग लगने की वजह है। इस आगजनी में लाखों का सामान भी जलकर खाक हो गया। हालांकि जले सामान की कीमतों का अभी आंकलन नहीं किया गया है। 

 

Share On WhatsApp