छत्तीसगढ़

01-Apr-2019 1:40:19 pm
Posted Date

प्राथमिक पाठशाला (जुरडा) में पांचवी के छात्र-छात्राओं को फेयरवेल दिया गया

न्याय साक्षी/रायगढ़। ग्राम जुरड़ा शासकीय पूर्व माद्यमिक शाला के प्राथमिक शाला के कक्षा पांचवी के छात्र-छात्राओं की विदाई समारोह का गरिमामय आयोजन किया गया। इस दौरान प्राथमिक शाला में कक्षा पांचवी में अध्ययन के बाद बच्चों को विदाई देकर मिडिल स्कूल की प्रारम्भिक कक्षा छह में प्रवेश के लिए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ प्रेषित की गई। शाला प्रांगण में आयोजित इस विदाई सम्मान समारोह में पाठशाला के सम्मानीय शिक्षको के सांथ ग्राम जुरडा के गणमान्य नागरिक डा.सुरेश शर्मा, एसएमसी के अध्यक्ष चेतन प्रधान, सरपंच ग्राम पंचायत जयंत किशोर प्रधान,प्रधान पाठक विजय कुमार कामड़े उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंतिम चरण में शाला में अध्ययनरत कक्षा चौथी के छात्र-छात्राओं ने कक्षा पांचवी के छात्र-छात्राओं को उपहार प्रदान किया। जबकि विदाई ले रहे कक्षा पांचवी के छात्र-छात्राओं ने अपनी तरफ से शाला के शिक्षकों और प्रधान पाठक को भी उपहार भेंट किया। गौरतलब हो कि ग्राम जुरडा के इस शासकीय प्राथमिक शाला को बेस्ट चाइल्ड फ्रेंडली अवार्ड का सम्मान भी प्राप्त हुआ है।

 

Share On WhatsApp