छत्तीसगढ़

01-Apr-2019 1:39:28 pm
Posted Date

नाबालिग बालिका के अपहरण की सूचना पर हरकत में आयी पुलिस

> बालिका की पतासाजी में एस.पी., ए.एस.पी. पहुंचे झाराडीह 

> बालिका सकुशल बरामद
न्याय साक्षी/रायगढ़। थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक एस.आर. साहू को एक 11 वर्ष की बालिका निवासी जर्वे थाना नागदरहा जिला जांजगीर चाम्पा को झाराडीह स्टेशन के पास से 03 अज्ञात लोगों द्वारा मोटर सायकल में बिठाकर कहीं ले  जाने की सूचना मिली । सूचना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए निरीक्षक साहू ने एस.पी. राजेश कुमार अग्रवाल व ए.एस.पी अभिषेक वर्मा को अवगत कराया गया । एस.पी. सर ने तत्काल प्रभारी एस.डी.ओ.पी. खरसिया गरिमा द्वविेदी, थाना प्रभारी छाल अमित सिंह, थाना प्रभारी भूपदेवपुर निरीक्षक चमन सिन्हा तथा चौकी प्रभारी खरसिया एस.बी.सिंह परिहार को अपने स्टाफ लेकर बालिका की पतासाजी करने का निर्देश दिये और स्वयं ए.एस.पी. वर्मा के साथ ग्राम झाराडीह पहुंचे । पुलिस की सक्रियता से बालिका को ग्राम बकदेवा में सुशील चौहान के घर के पास से करीब 13:40 बजे सकुशल बरामद किया गया है। 
बालिका के परिजनों से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि आज सुबह बालिका मनीषा साहू उम्र 11 वर्ष अपने चाचा ज्ञान रतन साहू व चाची के साथ झाराडीह में रहने वाले धनिया साहू के यहां छट्टी कार्यक्रम में शामिल होने बाराद्वार स्टेशन से ट्रेन में बैठकर झाराडीह स्टेशन सुबह करीब 09:00 बजे आयी थी । वहीं ग्राम बकदेवा के सुनील चौहान के घर दशकर्म के कार्यक्रम में शामिल होने कोरबा से परदेशी चौहान झाराडीह रेल्वे स्टेशन आया था , जिसे सुनील चौहान लेने अपने बाईक में सोमानंद सिदार के साथ लेने झाराडीह रेल्वे स्टेशन गया और परदेशी चौहान को बिठाकर कर घर जा रहा था कि रास्ते में ज्ञान रतन साहू व उसके परिवारवालों को अपने यहां दशकर्म में शामिल होने वाले मेहमान समझ कर पूछा कि मैं छोड देता हूं तब ज्ञान रतन साहू की पत्नी , मनीषा को बिठाकर ले जाओ बोले । कुछ देर बाद ज्ञान रतन साहू, झाराडीह के धनिया साहू के घर पहुंचे तो मनीषा के नहीं पहुंचने की जानकारी मिलने पर घबराकर उन्होने खरसिया पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस हरकत में आयी और किसी अनहोनी की आशंका को देते हुए चारो तरफ नाकाबंदी कर बालिका को पता तलाश किया जा रहा था कि बालिका सकुशल सुशील चौहान के घर के पास मिली। ग्राम झाराडीह पहुंचे पुलिस अधीक्षक अग्रवाल ने मनीषा के परिजनों को हिदायत दिया कि वे किसी भी अपरिचित के साथ बच्चों को न छोडें । साथ ही पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आम लोगों को भी प्रिंट/इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से अपील किये है कि किसी भी अनजान व्यक्तियों पर विश्वास कर अपने बच्चों को कहीं न भेंजे।

 

Share On WhatsApp