छत्तीसगढ़

01-Apr-2019 1:38:38 pm
Posted Date

सिंधी समाज द्वारा चेट्रीचंड्र महोत्सव का आयोजन ६ अप्रैल तक

न्याय साक्षी/रायगढ़। शहर के सिंधी समाज द्वारा हर वर्ष बड़ी भव्यता के साथ चेट्रीचंड्र महोत्सव का आयोजन किया जाता है। जिस पर समाज के सभी लोग मिल कर भव्यता देते है। इस धार्मिक परंपरा के अंतर्गत इस वर्ष भी 31 मार्च से 6 अप्रैल तक ऐतिहासिक रंगारंग सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया गया है जिसकी तैयारी में सभी सदस्य गण जुटे हुए है। 

वही इस महोत्सव के अंतर्गत सिंधी समाज के बच्चों, युवतियों, महिलाओं के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम, रंगोली सजाओ, मेहंदी लगाओ, पाक कला (सिंधी मिठाई), डांस (एकल-युगल)15 वर्ष तक, फैंसी ड्रेस, सामान्य दौड़, कुर्सी दौड़, म्यूजिकल पास, टिक-टॉक एवं रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता शामिल है।  जिसे लेकर सभी मे उत्साह है। यह सारे कार्यक्रम शाम 6 बजे से लेकर 10 बजे तक ही होंगे। चुनाव आचार संहिता की वजह से 10 बजे के पश्चात कोई भी कार्यक्रम नहीं होगा।
इसके अलावा 3 अप्रैल से 5 अप्रैल तक कार्यक्रम के बाद रात्रि भंडारे की व्यस्था रहेगी। कुछ कार्यक्रम इस प्रकार है:- 
दिनांक 4 अप्रैल को संत साई लाल दास का आगमन एवं शाम 7 बजे से अमृतवर्षा। 
5 अप्रैल रात्रि 12 बजे झूलेलाल की माह आरती की जावेगी। 
6 अप्रैल दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक आम भंडार तथ पश्चात 3 बजे शोभायात्रा झूलेलाल मंदिर से निकली जाएगी एवं समाज की महिलाओं एवं युवतियों के लिए विशेष तौर पर डंडिया का आयोजन किया गया है जो कि संध्या 7 से 9 बजे तक है। 
उक्त सारे कार्यक्रर्मों में सामाज एवं झूलेलाल महोत्सव समिति के सदस्यों द्वारा भव्यता देने में जुटे है।

Share On WhatsApp