छत्तीसगढ़

31-Mar-2019 12:15:59 pm
Posted Date

आचार संहिता उल्लघंन मामले में प्रत्याशियों को नोटिस जारी, समय सीमा पर मांगा गया जवाब

न्याय साक्षी/रायगढ़। लोकसभा चुनाव में चुनाव आयोग द्वारा लागू की गई आचार संहिता उल्लंघन के मामले में जिला निर्वाचन आयोग कड़े तेवर अपना रहा है। इसके चलते कांगे्रस, भाजपा एवं अन्य दो प्रत्याशियों को आचार संहिता के उल्लंघन संबंधी नोटिस जारी करते हुए जवाब तलब किया गया है। उप निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी गोमती साय ने अपने भाषण में पुलवामा हमले का जिक्र करते हुए वोट मांगे थे जो आचार संहिता का खुला उल्लंघन है। वहीं कांगे्रस के प्रत्याशी लालजीत राठिया ने भी बिना अनुमती मंच से वोट मांगे थे। इसके अलावा बसपा तथा एक निर्दलीय प्रत्याशी ने भी चुनाव आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन किया था इन सभी को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा गया है। उनका कहना था कि सभी प्रत्याशियों को नोटिस का जवाब समय सीमा के भीतर देने को कहा गया है और जवाब नहीं मिलने पर चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई की जाएगी। 

Share On WhatsApp