व्यापार

31-Mar-2019 12:07:14 pm
Posted Date

इंडिपेंडेंट टीवी ने ट्राई को दिया नयी शुल्क प्रणाली पर अमल करने का आश्वासन

नईदिल्ली,31 मार्च । डीटीएच सेवा देने वाली कंपनी इंडिपेंडेंट टीवी ने भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) को चैनलों के लिये क्रियान्वयित नयी शुल्क प्रणाली पर अमल करने का आश्वासन दिया है। इंडिपेंडेंट टीवी को पहले बिग टीवी नाम से जाना जाता था। कंपनी की ओर से यह स्पष्टीकरण ट्राई द्वारा इस संबंध में मांगी गयी जानकारी पर आया है। ट्राई ने कंपनी को नयी शुल्क व्यवस्था के अनुरूप अपने शुल्क को न्यायसंगत बनाने के लिए कहा था। नियामक ट्राई ने इस संबंध में ग्राहकों की ओर से मिली कई शिकायतों के बाद यह स्पष्टीकरण मांगा था। ग्राहकों ने चैनलों के अलग-अलग शुल्क और मासिक शुल्क को लेकर स्पष्टता नहीं होने की शिकायत की थी। सूत्रों ने बताया कि ट्राई के सवालों के जवाब में इंडिपेंडेंट टीवी ने एक पत्र में कहा कि उसने अपनी मौजूदा शुल्क व्यवस्था को पूरी तरह से नयी व्यवस्था के अनुरूप तय किया है। इस संबंध में उसकी कई बैठकें और चर्चा हुई हैं।

Share On WhatsApp