छत्तीसगढ़

30-Mar-2019 1:13:15 pm
Posted Date

भंसाली के बाद जोगी कांग्रेस के दो और नेताओं के कांग्रेस प्रवेश की अटकलें तेज

रायपुर, 30 मार्च । जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) पार्टी में पड़ी दरार अब धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। पार्टी से जिस तरह से पदाधिकारी, कार्यकर्ता धीरे-धीरे बाहर निकल रहे हैं, उससे जोगी कांग्रेस को बड़ा झटका लग रहा है। जनता कांग्रेस के प्रवक्ता नितिन भंसाली के कांग्रेस प्रवेश करने के बाद अब जोगी कांग्रेस के दो और बड़े नेताओं के कांग्रेस प्रवेश की सुगबुगाहट तेज हो गई है। 
छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जोगी) की पार्टी में विधानसभा चुनाव के ठीक पहले ही फूट पड़ गई थी। संगठन में उपेक्षा का आरोप लगाकर कई नेता पहले ही पार्टी से बाहर हो गए हैं, इसके बाद प्रमुख पदााधिकारियों ने अपनी जिम्मेदारियों से किनारा करते हुए जोगी कांग्रेस का साथ छोड़ दिया था। हाल ही में बस्तर क्षेत्र के कुछ और प्रमुख कार्यकर्ताओं ने पार्टी का साथ छोडक़र कांग्रेस में प्रवेश कर लिया। इसमें जोगी कांग्रेस के प्रदेश स्तर पर पदाधिकारी रह चुके करीब 24 लोगों ने मंत्री कवासी लखमा की उपस्थिति में कांग्रेस का दामन थाम लिया था। संगठन को मिला यह झटका कम नहीं हुआ था कि अब संगठन के प्रमुख प्रवक्ता नितिन भंसाली ने भी जोगी कांग्रेस का साथ छोडक़र कांग्रेस का दामन थाम लिया है। इधर पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के करीबी माने जाने वाले दो और प्रमुख नेताओं के कांग्रेस प्रवेश की अटकलें तेज हो गई हैं। बताया जाता है कि ये दोनों नेता भी जल्द ही कांग्रेस का दामन थामने वाले हैं। 

Share On WhatsApp