आज के मुख्य समाचार

30-Mar-2019 1:05:28 pm
Posted Date

673 करोड़ नकद पकड़े, सबसे अधिक नशीले पदार्थ पंजाब में जब्त

0-चुुनाव आयोग की पैनी नजर
नई दिल्ली ,30 मार्च । 17वीं लोकसभा के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा से आचार संहिता लागू होने के बाद चुनाव आयोग की पैनी नजर है और अब तक 673.7349 करोड़ रुपए की नगदी, शराब, मादक पदार्थ और सोना-चांदी को जब्त किया जा चुका है। चुनाव आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 मार्च तक 202.219 करोड़ रुपए की नगदी पकड़ी गई है। आयोग ने इसके अलावा 173.5889 करोड़ रुपए का सोना-चांदी जब्त किया है। इस दौरान आयोग की पैनी नजर से मादक पदार्थ और शराब भी नहीं बच पाई। आयोग ने 163.376 करोड़ रुपए के मादक पदार्थ और 113.445 करोड़ रुपए की शराब पकड़ी है। सबसे अधिक 92.45 करोड़ रुपए मूल्य का मादक पदार्थ पंजाब में और इसके बाद 19.86 करोड़ रुपए मूल्य का उत्तर प्रदेश में पकड़ा गया है। इसके अलावा 21.096 करोड़ रुपए मूल्य की मुफ्त में बांटने के लिए अन्य सामान भी आयोग ने पकड़ा है।
हरियाणा की बात करें तो पुलिस, आबकारी विभाग व आयकर विभाग की विभिन्न कार्रवाइयों में अब तक दो करोड़ अस्सी लाख नवासी हजार चार सौ निन्यानवे रुपये की नकदी, शराब पकड़ी जा चुकी है। हरियाणा के संयुक्त मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ़ इंद्रजीत ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने 75 लाख से अधिक की नकदी व आयकर विभाग ने चौबीस लाख रुपये की नकदी जब्त की है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा पुलिस ने 60 हजार से अधिक लिटर शराब (लगभग सवा करोड़ रुपये की) तथा आबकारी विभाग ने 5700 से अधिक शराब (करीब पौने आठ लाख की) बरामद की है।उन्होंने यह भी बताया कि अब तक हरियाणा पुलिस के पास बावन हजार नौ सौ निन्यानवे हथियार जमा कराये गये हैं जबकि पुलिस ने 143 अवैध हथियार जब्त किये हैं। पुलिस ने प्रदेश में 327 स्थानों पर नाके लगाये हैं ताकि चुनावों में कानून व्यवस्था बनाए रखी जा सके। 

Share On WhatsApp