छत्तीसगढ़

30-Mar-2019 12:32:30 pm
Posted Date

व्यय प्रेक्षक श्री राकेश श्रीवास्तव ने ली उडऩदस्ता स्थैतिक निगरानी और विडियो अवलोकन दल की बैठक

रायगढ़/ लोकसभा निर्वाचन 2019 के सुचारू संपादन के लिये आज व्यय प्रेक्षक श्री राकेश श्रीवास्तव ने आज सृजन सभा कक्ष में सहायक व्यय प्रेक्षक लेखा टीम, उडऩदस्ता दल स्थैतिक निगरानी दल विडियो अवलोकन दल, संयुक्त बैठक में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंनें सभी अधिकारियों को अपने सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन गंभीरता से करने के निर्देश दिये। ताकि कही भी समस्या आने पर तत्काल समाधान किया जा सके। उन्होंने चेक पोस्ट पर निगरानी बनाकर प्रचार प्रसार के लिये लाए जाए रहे सामाग्री नगदी एवं अन्य वस्तुओं पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिये है। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर श्री मयंक चर्तुवेदी, अपर कलेक्टर श्री सुखनाथ अहिरवार आदिवासी विभाग के सहायक आयुक्त श्री संकल्प साहू, स्थैतिक निगरानी दल, उडऩदस्ता दल, सहायक व्यय प्रेक्षक एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
व्यय पे्रक्षक श्री राकेश श्रीवास्तव ने अधिकारियों का आचार संहिता का गंभीरता से पालन करने के निर्देश दिये है। उन्होंने अधिकारियों को एक दूसरे से सतत संपर्क बनाने के लिये कहा गया है। ताकि कही भी समस्या आने पर तत्काल समाधान किया जा सके। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को वाट्सपगु्रप में जुडऩे के लिए कहा गया है। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि कहीभी समस्या आ रही है तो उनसे संपर्क कर सकते है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत लोगों को मतदान के महत्व के बारे में जानकारी देने के निर्देश दिये है। अधिकारियों को अवगत कराया कि बैनर, पोस्टर, फलैक्सी पाम्पलेट के प्रचार प्रसार के पूर्व राजनैतिक प्रत्याशियों के द्वारा अनुमति लिया गया है कि नहीं इसकी पुुष्टि जरूर कर ले। साथ ही भू स्वामी के मकान पर बैनर पोस्टर लगाने से पहले राजनैतिक प्रत्याशियों की अनुमति लेना अनिवार्य है। सभी अधिकारियों को कानून व्यवस्था का कडाई से पालन करने के लिये कहा गया है। श्री राकेश श्रीवास्तव ने उडऩदस्ता दल स्थैतिक निगरानी दल के अधिकारियों को चेक पोस्ट पर निगरानी रखकर दूसरे राज्यों से अवैध राशि न आने पायें इसका विशेष ध्यान रखेंगे और जप्ती कर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। उन्होंने संदेहास्पद लेन देन 1 लाख जप्ती से अधिक रूपये तक के कैश लेन देन पर जिला निर्वाचन कार्यालय में जानकारी देने के लिये बैंक अधिकारियों को कहा गया है। साथ ही 10 लाख से अधिक की जप्ती होने पर इनकम टैक्स विभाग को आवश्यक कार्यवाही हेतु सूचना देने के लिए कहा गया है। बैठक में अधिकारियों के शंकाओं का समाधान किया गया। आचार संहिता के उल्लंघन पर सी.विजिल और जिला निर्वाचन कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम के नि:शुल्क नम्बर 07762-231950 पर शिकायत दर्ज करा सकते है।

 

Share On WhatsApp