छत्तीसगढ़

30-Mar-2019 12:30:15 pm
Posted Date

भूपदेवपुर व कोसीर क्षेत्र में खेत तथा पैरावट में लगी आग

भूपदेवपुर प्रभारी, राईनो स्टाफ और फायर ब्रिगेड पहुंचे आग बुझाने 
रायगढ़। भूपदेवपुर राईनो को नावापारा गांव के खेत में आग लगने का इवेंट मिला । इवेंट की जानकारी राइनो स्टाफ द्वारा थाना प्रभारी भूपदेवपुर  को देते हुए मौके पर पहुंचे । थाना प्रभारी भूपदेवपुर निरीक्षक चमन सिन्हा अपने स्टाफ के साथ ग्राम नावापारा पहुंचे जहां ट्रांसर्फातर की आग सूखे गेहूं के फसल में लग गई जिससे धूं-धूं कर पूरा खेत जलने लगा । भूपदेवपुर स्टाफ, फायर ब्रिगेड व गांववालों ने किसी तरह आग पर काबू पाया गया किन्तु खेत के काफी बड़े भाग में लगा गेहूं का फसल आग से नुकसान हो गया । 
          वहीं आज दोपहर कोसीर राईनो को थाना कोसीर के ग्राम सिलयारी में पैरावट में आग लगने का इवेंट मिला, जिस पर ईव्हीआर वाहन के साथ राइनो स्टाफ मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड की सहायता से आग को बढने से बचाये ।

 

Share On WhatsApp