छत्तीसगढ़

30-Mar-2019 12:28:16 pm
Posted Date

सरिया टी.आई. आशीष वासनिक बाल मित्र पुलिस बनकर पहुंचे प्राथमिक शाला बार

प्रतिभावन बच्चों को प्रोत्साहित करने सरिया पुलिस ने वितरण की पाठ्य सामाग्री
रायगढ़। थाना सरिया में पदस्थ थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष वासनिक आज दिनांक 28.03.19 को अपने हमराह स्टाफ आरक्षक श्याम प्रधान, गोपाल डनसेना, महिला आरक्षक कौशल्या पटेल के साथ शासकीय स्कूल तेन्दुवाईडीपा, बार बाल मित्र पुलिस बनकर पहुंचे । टी.आई. वासनिक पहले स्कूल के शिक्षकगण से मुलाकात किये उसके बाद स्वयं बच्चों के बीच जा पहुंचे । हिंदी मीडियम क्लास 1 के छात्र छात्राएं ने फर्राटेदार इंग्लिश सुनाया तथा स्कूल के बच्चे सामान्य ज्ञान की भी बखूबी जानकारी रखते हैं ।  स्कूल के प्रधान पाठक मिश्रा ने बताया कि विद्यालय की स्थापना 2004  से अब तक 56 बच्चो का चयन जवाहर उत्कर्ष योजना के तहत  हुआ है । इस वर्ष स्कूल के  05 बच्चों का चयन इस परीक्षा में हुआ है । टी.आई. वासनिक ने स्कूल के प्रतिभावन बच्चों को पाठ्य सामाग्री- डायरी, पेन वितरण कर उन्हें प्रोत्साहित किये ।  विद्यालय के शिक्षकगण के बच्चे भी  इसी विद्यालय में पढ़ाते है । 
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार अग्रवाल ने सरिया टी.आई. व उनके स्टाफ की इस कार्य के लिए प्रशंसा किये है तथा अन्य थाना/चौकी प्रभारियों को भी सामुदायिक पुलिसिंग के तहत इस प्रकार के कार्य करने के लिए निर्देशित किये हैं ।

 

Share On WhatsApp