छत्तीसगढ़

30-Mar-2019 12:16:59 pm
Posted Date

फेसबूक पर इंदिरा गांधी पर अश्लील टिप्पणी: कांग्रेसियों ने किया एफआईआर की मांग

सीटी कोतवाली में सौंपे ज्ञापन
रायगढ़। देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आपत्तिजनक तस्वीर फेसबुक पर भाजपा नेता एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष द्वारा डाले जाने से कांग्रेसियों में आक्रोश है। नरेश पटेल के इस कृत्य की घोर निंदा करते हुए कांग्रेसियों ने सिटी कोतवाली में उनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने आवेदन दिया है। 
हमारे देश के प्रथम महिला प्रधानमंत्री रही इंदिरा गांधी की आपत्तिजनक तस्वीर को फेसबुक में शेयर कर अपनी ओछी मानषिकता का परिचय देने वाले भाजपा के कार्यकर्ता व जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश पटेल पर दर्ज कराने जिला कांग्रेस के अध्यक्ष जयंत ठेठवार के नेतृत्व में कांग्रेस पदाधिकारी एकात्रित हो कर सी. टी. कोतवाली पहुंचे। कोतवाली प्रभारी से मिल कर भाजपा के छुटभैये नेता नरेश पटेल के विरूद्ध अपराध दर्ज करने की मांग को लेकर आवेदन दिया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जिनको महिलाओं का सम्मान करना नही आता उन्होने देश के प्रथम महिला प्रधानमंत्री रही आयरन लेडी इंदिरा गांधी पर ओछी टिप्पणी कर अपने दिमाग के दिवालिया पन का परिचय दिया है।  इससे पता चलता है कि भाजपा के लोग महिलाओं को लेकर क्या सोच रखते हैं एक तरफ बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ का नारा देते हैं दूसरे तरफ नारी का अपमान करते हैं इनकी कथनी और करनी को दर्शाता है। नरेश पटेल का यह कृत्य पूरे देश के महिलाओं का अपमान है जो किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं ऐसे ओछी मानसिकता रखने वाले नरेश पटेल पर कार्रवाई होनी चाहिए। एफ. आईं. आर. दर्ज कराने सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष जयंत ठेठवार के नेतृत्व में सी टी कोतवाली पहुचे।

 

Share On WhatsApp