छत्तीसगढ़

30-Mar-2019 12:12:16 pm
Posted Date

डायल 112 की टीम ने समय पर पहुंचकर बाल विवाह रोका

रायगढ़।  28 मार्च की रात डायल 112 की टीम ने समय पर पहुंचकर बाल विवाह होने से रोका है । डायल 112 में थाना घरघोड़ा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नूनदरहा नवाडीह में किसी नाबालिक लडक़ी उम्र 16 वर्ष की शादी किये जाने की सूचना मिली। सूचना पर कार्यवाही करते हुये डायल 112 द्वारा ईआरव्ही घरघोड़ा राईनो 1 की टीम को तत्काल कॉलर द्वारा बताये गये स्थान के लिये रवाना किया गया। कुछ ही समय में घटनास्थल पर पहुंची ईआरव्ही टीम के स्टाफ द्वारा बाल विवाह को रोका गया एवं नाबालिक लडक़ी के माता-पिता को समझाईश देकर शादी न करने को कहा। सामाजिक जागरूकता से संबंधित इस कार्यवाही के दौरान डीपीसीआर प्रभारी सहायक उप निरीक्षक प्रेमसाय भगत, ईआरव्ही  टीम के आरक्षक 1156 उमाषंकर भगत, 1141 नंद कुमार यादव एवं कॉल डिस्पेचर आरक्षक (दूसं)़ 211 विजय निगम ने सराहनीय कार्य किया।

 

Share On WhatsApp