छत्तीसगढ़

30-Mar-2019 12:11:53 pm
Posted Date

लोकसभा प्रत्याशी लालजीत सिंह राठिया के नामांकन दाखिल में पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

सीएम भूपेश बघेल का कार्यकर्ताओं ने हेलीपैड में किया स्वागत
रायगढ़ । लोकसभा चुनाव 2019 में तीसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. रायगढ़ लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी लालजीत सिंह राठिया ने आज 30 मार्च शनिवार को नामांकन दाखिल किया। लालजीत सिंह राठिया  के नामांकन दाखिल करने के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी पहुंचे। कांग्रेस प्रत्याशी लालजीत सिंह राठिया ने सादगीपूर्ण ढंग से आज प्रदेश के ओजस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अगुवाई में अपना नाम निर्देशन फार्म जमा किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लालजीत सिंह राठिया के नामांकन दाखिल में शामिल होने दोपहर करीब 12.45 बजे हेलीकॉप्टर से मिनी स्टेडियम पहुंचे। जहां  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हेलीपैड में पुष्प माला, फूलों के गुलदस्ता भेंटकर आत्मीय स्वागत किया। जिसके बाद वे कलेक्टोरेट पहुंचे जहां लालजीत सिंह राठिया ने  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अगुवाई में अपना नाम निर्देशन फार्म जमा किया। लालजीत सिंह राठिया के नामांकन प्रक्रिया के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा की.  सीएम बघेल ने इस दौरान केन्द्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा और प्रदेश की सभी 11 लोकसभा सीटें जीतने का दावा किया। मीडिया से चर्चा करने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बार रूम पहुंच कर अधिवक्ताओं से मुलाकात की।  इसके बाद  हेलीकॉप्टर से लैलूंगा के लिए रवाना हुए उनके साथ मंत्री उमेश पटेल और विधायक रामपुकार सिंह भी लैलूंगा गये। 
इस दौरान केबिनेट मंत्री व रायगढ़, जशपुर जिला के प्रभारी मंत्री उमेश पटेल, रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक, सारगंढ विधायक उत्तरी गनपत जांगडे,  पत्थलगांव विधायक रामपुकार सिंह, कुनकुरी विधायक यु.डी.मिंज, जशपुर विधायक  विनय भगत, जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष अरुण मालाकार, शहर जिला अध्यक्ष जयंत ठेठवार ,जशपुर जिला अध्यक्ष पवन अग्रवाल, हरमित घई, सतपाल बग्गा, राकेश पाण्डेय, अनिल शुक्ला, संजय देवांगन, जेठुराम मनहर, संतोष राय,  बल्लू थवाईत, विकास शर्मा, नगेन्द्र नेगी, दीपक पाण्डेय, शाखा यादव, राजू टोप्पो, पंकज पटेल, दीपक एक्का, रत्थू जायसवाल, संजय चौहान, कमल पटेल,  पूर्व   विधायक पदमा मनहर, लोकसभा विधानसभा ब्लॉक के प्रभारी, सभी मोर्चा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष , सहित सभी वरिष्ठ कांग्रेसी  उपस्थित रहे। 

Share On WhatsApp