छत्तीसगढ़

29-Mar-2019 1:14:50 pm
Posted Date

कामकाजी महिलाओं एवं बच्चों के लिए नहरपाली में पुलिस महिला रक्षा टीम का जागरूकता कार्यक्रम

रायगढ़/ महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए जिले की पुलिस महिला रक्षा टीम पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में स्कूली बच्चों, कामकाजी महिलाएं के बीच निरंतर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रही है । आज दिनाँक 28-03-19 को उप पुलिस अधीक्षक (IUCAW)/ प्रभारी SDO(P) खरसिया श्रीमती गरिमा द्विवेदी एवं पुलिस महिला रक्षा टीम थाना भूपदेवपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नहरपाली जागरूकता कार्यक्रम के लिये पहुंचे । कार्यक्रम में गृहणी तथा महिलाएं कामकाजी व बच्चें काफी संख्या में आये थे । डीएसपी गरिमा द्विवेदी ने उपस्थित महिलाओं को बताया कि महिलाओं से संबंधित अपराधों को रोकने के लिए सख्त कानून बनाये गये हैं । महिलाओं में कानून की जानकारी का अभाव तथा भय, हिचक  जैसी बातों के कारण अपराध पुलिस थाने तक नहीं आता है इसलिए किसी भी अपराध की जानकारी थाने में देंवे । डीएसपी गरिमा द्विवेदी एवम महिला रक्षा टीम प्रभारी स.उ.नि. श्रीमती सरस्वती महापात्रे के द्वारा कार्यक्रम में महिलाओं और बच्चों को उनके अधिकारो की जानकारी देने के साथ-साथ लैंगिक अपराध, यौन शोषण, छेड़खानी, घरेलु हिंसा की घटनाओं के बारे में बताया गया और इससे बचने के उपाय बताये गए । महिला सेल के सदस्यों ने सेल्फ डिफेंस का डेमो दिखाया गया तथा हेल्प लाईन नम्बर मोबाइल नम्बर 1098, 1091, 112,एवम् 100 की जानकारी दी गई । महिला रक्षा टीम से म.आर. उषा रानी तिर्की,प्रमिला महंत,रेबेका कुजूर चमेली सारथी आरक्षक जेरोम खलखो उपस्थित थे ।

Share On WhatsApp