छत्तीसगढ़

29-Mar-2019 12:56:20 pm
Posted Date

किन्नरों का सामूहिक विवाह 30 को, हल्दी रस्म से शुरु होगा विवाह महोत्सव

0 भारत गणराज्य के राष्ट्रपति ने नव विवाहित जोड़ों को संदेश के माध्य से दिया आर्शिवाद
रायपुर, 29 मार्च । देश-विदेश में चर्चा का विषय बना किन्नरों का सामूहिक विवाह का आयोजन चित्राग्राही फिल्म एवं मितवा संकल्प समिति के तत्वाधान में 30 मार्च को पुजारी पार्क स्थित भवन में धूमधाम से मनाया जायेगा। कार्यक्रम की तैयारियां जोर शोर से जारी है। समिति की संयोजक विद्याराजपूत, समाज सेविका ममता शर्मा ने बताया कि आज सिविल लाइन्स स्थित अंबेडकर भवन मेें हल्दी रस्म का आयोजन दोपहर 3 बजे से आयोजित किया गया है। 30 मार्च को बारात प्रस्थान दोपहर 1 बजे अंबेडकर भवन से पुजारी पार्क के लिए रवाना होगी। पुजारी पार्क को आकर्षक मंडपों से सजाया गया है। चित्राग्राही फिल्म के निर्माता विजय शर्मा ने प्रेस वार्ता आयोजत कर बताया था कि यह विश्व का पहला आयोजन है। किन्नरों के विवाह कार्यक्रम को कवरेज करने के लिए देश-विदेश के प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार राजधानी में शनिवार को उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की मुख्य उपलब्धि विद्याराजपूत के अनुसार भारत गणराज्य के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद का बधाई संदेश एवं आर्शिवाद नव विवाहित जोड़ों को मिलना है। राष्ट्रपति भवन से जारी संदेश के अनुसार समयाभाव में राष्ट्रपति जी कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो पायेंगे। नव विवाहित जोड़ों का विवाह कार्यक्रम के दौरान कन्यादान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करकमलों से होगा। विवाहित जोड़ों को शासन एवं समिति की ओर से आकर्षक उपहार दिये जायेंगे। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होंगी मिस ट्रांस्जेन्डर इंडिया वीना सेन्दरे। 

Share On WhatsApp