आज के मुख्य समाचार

29-Mar-2019 12:52:34 pm
Posted Date

अदालत ने डीसीपी के पेश नहीं होने पर पुलिस को लगाई फटकार

0-जेएनयू राजद्रोह मामला
नईदिल्ली ,29 मार्च । जेएनयू देशद्रोह मामले में पटियाला हाउस कोर्ट ने दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की फटकार लगाई. केस की सुनवाई के दौरान आईओ के कोर्ट में देरी से पहुंचने पर जज दीपक सहरावत ने नाराजगी जताई. इसके अलावा पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने डीसीपी स्पेशल सेल को भी आज के दिन कोर्ट ने पेश होने का आदेश दिया था लेकिन डीसीपी भी कोर्ट में पेश नहीं हुए. जिससे नाराज कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को फटकारा.
बता दें कि जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार सहित 10 छात्रों के खिलाफ कथित देशद्रोह के मामले में अदालत दिल्ली पुलिस को पहले भी फटकार लगा चुकी है. कोर्ट ने पुलिस से दिल्ली सरकार से मंजूरी लिए बिना चार्जशीट दायर करने पर सवाल खड़े किए थे.
इस मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा, आपके पास लीगल डिपार्टमेंट की मंजूरी नहीं है. आपने सरकार की अनुमति के बिना चार्जशीट कैसे दाखिल कर दी. इस पर दिल्ली पुलिस ने बताया था कि 10 दिन के अंदर दिल्ली सरकार से चार्जशीट के लिए जरूरी मंजूरी मिल जाएगी.

Share On WhatsApp