छत्तीसगढ़

28-Mar-2019 12:49:07 pm
Posted Date

कोतरारोड़ द्वारा 04 तथा खरसिया और घरघोड़ा द्वारा 02-02 स्थायी वारंट किये गये तामिल

गत तीन माह में करीब 745 वारंट हुये तामिल
रायगढ़। थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा लंबित स्थायी/गिरफ्तारी वारंटियों की तामिली थाना स्तर पर टीम बनाकर की जा रही है । प्रतिदिन थाना/चौकी में समंस/वारंट की तामिली गठित टीमों द्वारा की जा रही है आज 27 मार्च को थाना कोतरारोड़ से 04 तथा खरसिया एवं घरघोड़ा से 02-02 स्थायी वारंट तामिल किये गये है। पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायगढ़ द्वारा प्रतिमाह लंबित समंस/वारंटों की समीक्षा की जाती है व अधिक से अधिक समंस/वारंटों की तामिली हो इसके लिए समय-समय पर अभियान चलाया जाता है। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार अग्रवाल की जिले में पदस्थापना के मात्र 03 महिनों में 170 स्थायी वारंट, 575 गिरफ्तारी वारंटों की तामिली की गई है। लागू आचार संहिता के बाद से स्थायी/गिरफ्तारी वारंट की तामिली में वृद्धि आयी है।
27 मार्च को तामिल किये गये वारंट-
दीपक रजक निवासी गोरखा, थाना कोतरारोड़, तनवीर निवासी गोरखा, थाना कोतरारोड़, संतोष कुमार निवासी गोरखा, थाना कोतरारोड़, राजकुमार निवासी गोरखा, थाना कोतरारोड़, देव नारायण निषाद निवासी नगोई चौकी जोबी थाना खरसिया, सिदार सिंह सिदार ग्राम औरदा थाना खरसिया, पहत राम मांझी निवासी कुडूमकेला थाना घरघोड़ा, पहत राम मांझी निवासी कुडूमकेला थाना घरघोड़ा।

 

Share On WhatsApp