छत्तीसगढ़

28-Mar-2019 12:46:27 pm
Posted Date

ओपन स्कूल परीक्षा के लिए उडऩ दस्ता दल गठित

रायगढ़। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल रायपुर द्वारा 25 मार्च 2019 से 8 अप्रैल 2019 तक एवं 27 अप्रैल 2019 से 3 मई 2019 तक आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा मुख्य/अवसर परीक्षा मार्च अप्रैल 2019 हेतु 11 परीक्षा केन्द्रों में आकस्मिक निरीक्षण करने के लिए उडऩ दस्त गठित किया गया है। 
कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा केन्द्र शा.आदर्श कन्या उच्च. मा. वि. रायगढ़ में डिप्टी कलेक्टर रायगढ़ श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे एवं डिप्टी कलेक्टर रायगढ़ सुश्री रूचि शर्मा की ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह शा.उ.मा.वि. पुसौर में नायब तहसीलदार पुसौर सुश्री माया आचल, शा. बालक उ.मा.वि. खरसिया में तहसीलदार खरसिया श्रीमती अवन्ती गुप्ता, शा. बहु.उच्च.मा. वि.सारंगढ़ में अनुविभागीय दण्डाधिकारी सारंगढ़ हितेश कुमार बघेल एवं नायब तहसीलदार सारंगढ़ प्रकाश चन्द साहू, शा.उ.मा.वि. बरमकेला में नायब तहसीलदार बरमकेला राकेश कुमार वर्मा, शा.उ.मा.वि. घरघोड़ा अनुविभागीय दण्डाधिकारी घरघोड़ा अशोक कुमार मार्बल, शा.बालक उ.मा.वि. तमनार तहसीलदार तमनार टी.आर.कश्यप, शा.बालक उ.मा.वि. धरमजयगढ़ में अनुविभागीय दण्डाधिकारी धमरजयगढ़ नंदकुमार चौबे, शा.नटवर बहु. उ.मा.वि. रायगढ़ में डिप्टी कलेक्टर अरूण कुमार सोम एवं डिप्टी कलेक्टर कुमारी सीमा पात्रे, शा.कन्या.उ.मा.वि. लैलूंगा में अनुविभागीय दण्डाधिकारी लैलूंगा श्री अभिषेक कुमार गुप्ता एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी खरसिया गिरीश कुमार रामटेके को नियुक्त किया गया है।  

 

Share On WhatsApp